ब्राउजर एक्सटेंशन बना साइबर खतरा, 40 लाख से ज्यादा यूजर्स का डाटा खतरे में; जानिए कैसे रहें सुरक्षित

40 लाख से ज्यादा यूजर्स खतरनाक ब्राउजर एक्सटेंशन के जरिए मैलवेयर का शिकार हो चुके हैं। ये टूल्स चुरा रहे हैं पासवर्ड और बैंक डिटेल्स। जानिए कैसे पहचानें और खुद को रखें सुरक्षित।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 December 2025, 8:34 AM IST
google-preferred

New Delhi: आज के डिजिटल दौर में ब्राउजर एक्सटेंशन हमारी ऑनलाइन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। एड-ब्लॉकर से लेकर पासवर्ड मैनेजर और प्रोडक्टिविटी टूल्स तक, ये छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर हमारे काम को आसान बना देते हैं। लेकिन हाल ही में सामने आई एक चौंकाने वाली साइबर रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 40 लाख से ज्यादा यूजर्स ऐसे खतरनाक एक्सटेंशन का शिकार हो चुके हैं, जिनके जरिए मैलवेयर फैलाया जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ये एक्सटेंशन देखने में तो बिल्कुल सामान्य लगते हैं, लेकिन बैकग्राउंड में ये यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे हैं। इसमें पासवर्ड, ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ब्राउज़िंग हिस्ट्री तक शामिल है।

ब्राउजर एक्सटेंशन के पीछे छुपा बड़ा खतरा

अधिकांश यूजर किसी एक्सटेंशन को सिर्फ उसकी सुविधा देखकर इंस्टॉल कर लेते हैं, लेकिन कुछ एक्सटेंशन ऐसे भी हैं जो भीतर ही भीतर स्पाइवेयर या मैलवेयर जैसा व्यवहार करते हैं। ये न केवल आपकी निजी जानकारी चुराते हैं बल्कि आपके ब्राउजर को स्लो कर देते हैं, बार-बार पॉप-अप विज्ञापन दिखाते हैं और कई बार किसी दूसरी खतरनाक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट भी कर देते हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, कई बार ये एक्सटेंशन अपडेट के जरिए अपने भीतर मैलवेयर को एक्टिव कर देते हैं, जिससे यूजर को बिना पता चले बड़ा नुकसान हो जाता है।

मैलवेयर एक्सटेंशन की पहचान कैसे करें?

अगर आपके ब्राउजर में ये संकेत दिखें, तो सावधान हो जाएं:

  • एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद ब्राउजर अचानक धीमा हो जाना
  • बिना अनुमति के बार-बार पॉप-अप या विज्ञापन दिखाई देना
  • किसी वेबसाइट पर जाने के बजाय दूसरी संदिग्ध साइट पर रीडायरेक्ट होना
  • बार-बार पासवर्ड या निजी जानकारी मांगना
  • कम डाउनलोड और बिना भरोसेमंद डेवलपर प्रोफाइल वाले एक्सटेंशन

ये सभी संकेत बताते हैं कि आपका एक्सटेंशन खतरे की घंटी बन सकता है।

Tech News: Wi-Fi राउटर से भी हो सकती है जासूसी, नई स्टडी में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

डिजिटल सुरक्षा कैसे मजबूत करें?

साइबर खतरे से बचाव के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है:

  • सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जैसे Chrome Web Store या Mozilla Add-ons से ही एक्सटेंशन डाउनलोड करें
  • इंस्टॉल करने से पहले रेटिंग, रिव्यू और डाउनलोड संख्या जरूर जांचें
  • बिना जरूरत वाले एक्सटेंशन तुरंत हटा दें
  • ब्राउजर और एंटीवायरस को हमेशा अपडेट रखें
  • समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें

नियमित जांच और मॉनिटरिंग क्यों जरूरी है?

आपको समय-समय पर अपने ब्राउजर की सेटिंग में जाकर यह देखना चाहिए कि कौन-कौन से एक्सटेंशन एक्टिव हैं। कोई भी संदिग्ध टूल दिखे तो तुरंत उसे डिसेबल या अनइंस्टॉल कर दें। इसके अलावा Two-Factor Authentication (2FA) और भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल आपकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा सकता है।

Tech News: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर गंभीर आरोप, प्राइवेसी पर मंडराया बड़ा खतरा

सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव

ब्राउजर एक्सटेंशन हमारी इंटरनेट लाइफ को आसान जरूर बनाते हैं, लेकिन लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है। एक गलत एक्सटेंशन आपके पूरे डिजिटल जीवन को खतरे में डाल सकता है। इसलिए सतर्क रहें, जागरूक रहें और सिर्फ भरोसेमंद टूल्स का ही इस्तेमाल करें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 December 2025, 8:34 AM IST