Cyber Fraud: eSIM के जरिए ठगों ने किया बड़ा साइबर हमला, मुंबई में एक व्यक्ति के खाते से उड़ गए 4 लाख रुपये
मुंबई में एक व्यक्ति के साथ बड़ा eSIM फ्रॉड हुआ, जिसके चलते उनके बैंक खाते से मात्र 15 मिनट में 4 लाख रुपये गायब हो गए। धोखेबाजों ने एक लिंक भेजा था, जिसे पीड़ित ने क्लिक कर दिया और उनकी फिजिकल सिम को eSIM में बदल दिया। इससे अपराधियों को पूरी जानकारी मिल गई और उन्होंने उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए। इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको अनजान लिंक से बचना चाहिए, इस मामले में सिम स्वैप की तुलना में eSIM फ्रॉड और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।