

भीषण गर्मी से कई लोग परेशान हैं और ऊपर से एसी भी राहत नहीं दे रहा है। यदि आपके घर का एसी भी ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो इसके ये कारण हो सकते हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः भारत में गर्मी का प्रकोप छा गया है और ऐसे में बॉडी को ठंडा रखना बेहद जरूरी है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही AC यानी एयर कंडिशनर की डिमांड मार्केट में बड़ जाती है। आजकल हर किसी के घर में एसी मौजूद है और सब एसी का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घर में एसी होने के बावजूद भी कई लोग हाय गर्मी हाय गर्मी करते हैं। वहीं, कई लोगों की यह शिकायत होती है कि उनका एसी रूम ठंडा नहीं कर रहा है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।
अगर आपके घर में भी एसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है और उसे रिपेयर कराने का सोच रहे हैं तो उससे पहले ये खबर पूरी पढ़ लें। आज हम आपको कुछ बाते बताएंगे जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके घर का एसी रूम ठंडा क्यों नहीं कर रहा है।
ये हो सकती हैं वजहें
1. यदि आपका एसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है तो चेक करें कि उसकी इंस्टॉलेश सही ऊंचाई पर हुई है या नहीं। ज्यादा ऊंचाई पर लगा हुआ एसी कम हवा देता है। ऐसे में आपको बता दें कि एसी इंस्टॉलेशन की सही ऊंचाई 7 से 8 फीट है, जो रूम को ठंडा करने के लिए एकदम परफेक्ट है।
2. वहीं, अगर आपके कमरे दीवार 9-10 फीट की है तो उस टाइम पर आप एसी को थोड़ा नीचे लगा सकते हैं। ऐसे में आप एसी लगाने वाले व्यक्ति से पूछ लें।
3. ज्यातार लोग एसी को छत यानी सीलिंग से चिपका कर इंस्टॉल करते हैं, जिसके कारण रूम में ठंडी हवा ज्यादा नहीं फैलती है। ध्यान दें कि जब भी आप एसी इंस्टॉल करें तो उसे छत की दीवार से दूर रखें।
4. आपने हर जगह देखा होगा कि एसी दीवार से चिपक कर लगा होता है, लेकिन यह गलत तरीका है। एसी को हमेशा थोड़ा झुका कर लगाएं, इससे हवा ज्यादा फैलती है और रूम जल्दी ठंडा होता है।
5. कई लोगों को पता नहीं होता है कि एसी को साल में एक या दो बार सर्विस करनी चाहिए। यदि आपका एससी सर्विस नहीं है तो वह ठंडी हवा नहीं देगा। सर्विस करने के बाद ही एससी ठंडी हवा देने लगता है। कभी-कभी गैस भी खत्म हो जाती है, जो सर्विस के दौरान रि-फील हो जाती है।
6. गर्मियों में आप अक्सर एसी में आग लगने व फटने जैसी घटनाएं सुनते ही होंगे। बता दें कि यह घटनाएं इसलिए होती है क्योंकि जब एसी कुछ महीनों के लिए बंद हो जाता है और उसे बिना सर्विस के चलाए जाए तो घटना घटती है। एसी सर्विस करना बेहद जरूरी है।