हिंदी
उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में नकली कफ सिरप का कारोबार पिछले कुछ समय से जोर पकड़ चुका है। शुभम जयसवाल पर आरोप है कि उसने इस अवैध व्यापार को बढ़ावा दिया और उसे एक संगठित जाल में बदल दिया।
नकली कफ सिरप के कारोबार में उत्तर प्रदेश के शुभम जयसवाल का नाम सामने आ रहा है, जिसे ईडी ने लखनऊ में तलब किया है। इस घोटाले का पर्दाफाश डाइनामाइट न्यूज़ ने किया है, जिसने एक LIVE रिपोर्ट के जरिए इस बड़े मामले का खुलासा किया। इस रिपोर्ट के बाद ईडी का ध्यान अब जयसवाल की ओर बढ़ा है, जो इस पूरे नकली कफ सिरप के व्यापार का किंगपिन माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में नकली कफ सिरप का कारोबार पिछले कुछ समय से जोर पकड़ चुका है। शुभम जयसवाल पर आरोप है कि उसने इस अवैध व्यापार को बढ़ावा दिया और उसे एक संगठित जाल में बदल दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जयसवाल का नेटवर्क उत्तर प्रदेश से लेकर कई अन्य राज्यों में फैल चुका है। इस व्यापार से लाखों रुपये की काली कमाई हो रही थी और वह इसका इस्तेमाल अपनी अवैध गतिविधियों को बढ़ाने में कर रहा था।