UP कफ सिरप कांड: कैसे खुली करोड़ों की अवैध सप्लाई चेन की परतें? समझें शुरुआत से अब तक का नेटवर्क और कार्रवाई
यूपी में कफ सिरप कांड की शुरुआत सोनभद्र में चिप्स और नमकीन के पैकेट में लाखों की शीशियां मिलने से हुई। जांच आगे बढ़ी तो 100 करोड़ का नेटवर्क, फर्जी फर्में, बाहुबली कनेक्शन और बांग्लादेश तक फैली सप्लाई चेन सामने आई। अब SIT, STF और ED तीनों एजेंसियां मिलकर इस काले कारोबार की हर परत उधेड़ रही हैं।