DN Exclusive: UP Police पस्त आरोपी मस्त, कफ सिरप केस का मास्टरमाइंड Subham Jaiswal बेखौफ घूमता दिखा दुबई होटल में

यूपी की पुलिस पिछले कई दिनों से कफ सिरप केस के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की तलाश कर रही है, वो बेखौफ होकर आराम से दुबई के होटल में घूमता दिखाई दे रहा हैं। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 January 2026, 9:19 PM IST
google-preferred

New Delhi: पिछले कई महीनों से यूपी में कफ सिरप कांड सुर्खियों में बना हुआ हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी यूपी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है, केस से जुड़े आरोपियों को तो पुलिस ने पकड़ लिया। मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

यूपी की पुलिस पिछले कई दिनों से कफ सिरप केस के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की तलाश कर रही है, वो बेखौफ होकर आराम से दुबई के होटल में घूमता दिखाई दे रहा हैं। यूपी पुलिस के तमाम दावों के बावजूद आरोपी विदेश में आराम से फेरारी काट कर पुलिस को लगातार गच्चा दे रहा हैं।

कौन है शुभम जायसवाल?

प्रवर्तन निदेशालय और यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में जो खुलासे हुए हैं, वे किसी फिल्मीय पटकथा से कम नहीं हैं. कफ सिरप से हुई अवैध कमाई के बाद शुभम जायसवाल सफेदपोश बनने की कोशिश में था। लेकिन इन सब के बीच कफ सिरप के काले खेल का पर्दाफाश हो गया। अक्सर जब शुभम दवा व्यापारियों की किसी मीटिंग में जाता था, तो संघ के बड़े पदाधिकारी मंच से उसका नाम लेकर स्वागत करते थे। हालांकि शुभम की हसरत सिर्फ इस संघ में अध्यक्ष बनने की नहीं थी, बल्कि वह एमएलसी बनकर विधानसभा तक का सफर तय करना चाहता था।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 January 2026, 9:19 PM IST

Advertisement
Advertisement