Codeine Syrup Racket Exposed: नकली कफ सिरप केस में डाइनामाइट न्यूज़ का बड़ा खुलासा, शुभम जयसवाल को ईडी ने किया तलब
नकली कफ सिरप के बड़े कारोबार का किंगपिन शुभम जयसवाल अब ईडी के निशाने पर है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जयसवाल ने इस व्यापार के जरिए काली कमाई की और उसे कई राज्यों में फैलाया। ईडी ने उसे पूछताछ के लिए तलब किया है और उसकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।