Cough Syrup Case: नकली कफ सिरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल को लेकर बड़ा खुलासा

देश में नकली कफ सिरप का मामला सुर्खियों में है। जहां जांच एजेंसियां इस केस की जांच के लिये जगह-जगह छापेमारी कर रही है, वहीं इसकी तस्करी के आरोपों से घिर शुभम जायसवाल को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 December 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

Varanasi/New Delhi: नकली कफ सिरप समेत अन्य ऐसी ही दवाओं की तस्करी को लेकर जांच एजेंसियों लगातार छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य कई राज्यों में जांच एजेंसियों का एक्शन तेज हो चला है। इस बीच, नकली कफ सिरप की तस्करी के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं। इस संबंध में जायसवाल को ईडी लखनऊ यूनिट में कल 8 दिसंबर को पूछताछ के लिये तलब किया है।

कफ सिरप कांड: छह राज्यों में मनी लांड्रिंग की जांच से हड़कंप, ED की राडार पर बड़े माफिया

नकली कफ सिरप तस्करी के आरोपों से घिरे शुभम जायसवाल को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी शुभम जायसवाल ने कफ सिरप की काली कमाई और बाहरी नेटवर्क के विस्तार के लिए दाऊद गिरोह के भी संपर्क में था।

Fake Cough Syrup

नकली कफ सिरप (Img- Google)

इन रिपोर्टों के अनुसार, वह अपनी कमाई का हिस्सा दुबई में निवेश करने की तैयारी में था लेकिन इससे पहले की काले कारोबार का भंडाफोड़ हो गया और एजेंसियां मामले की जांच में जुट गईं। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी समेत मिर्जापुर और जौनपुर क्षेत्र में कफ सिरप के होलसेलरों द्वारा बिना रिकॉर्ड बड़ी मात्रा में दवाएं बेची गई।

36 जिलें और 118 से अधिक FIR… यूपी में कफ सिरप का काला कारोबार, पढ़ें इस कांड की पूरी कहानी

इस खुलासे के बाद जांच तेज कर दी गई है और उत्तर प्रदेश के कई मेडिकल स्टोर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर एफआईआर व छापेमारी की कार्रवाई जारी है। माना जा रहा है कि एजेंसियों की जांच उत्तर प्रदेश में और तेज हो सकती है और मेडिकल कारोबार से जुड़े कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 December 2025, 1:29 PM IST