सूचना मंत्रालय ने ULLU, MoodX, Big Shots समेत 24 ओटीटी ऐप्स को किया ब्लॉक, जानिए क्यों?
केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने वाले 24 ऐप्स, जिनमें ULLU और ALTT प्रमुख हैं, पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को कानून के दायरे में लाने और ऑनलाइन स्पेस को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है।