गोरखपुर में कोऑपरेटिव फ्राॅड का भंडाफोड़, करोड़ों की ठगी करने वाला नेटवर्क गैंगस्टर एक्ट की जद में

गोरखपुर में रामगढ़ताल पुलिस ने फर्जी ओरिएन्टल किसान शक्ति एग्रो एंड डेयरी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर RD-FD के जरिए लाखों की ठगी करने वाले पांच सदस्यीय गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

Gorakhpur: आम जनता की मेहनत की कमाई को आरडी और एफडी के नाम पर हड़पने वाले ठगों के खिलाफ रामगढ़ताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ओरिएन्टल किसान शक्ति एग्रो एंड डेयरी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से अवैध कंपनी चलाकर लोगों से लाखों रुपये उगाहने वाले पाँच सदस्यीय गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  राज करन नय्यर के निर्देश पर संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल की टीम ने गैंग के सरगना संजय यादव पुत्र महादेव प्रसाद यादव निवासी विधियानी, खलीलाबाद (संतकबीरनगर) तथा उसके चार सहयोगियों-आनंद कुमार मौर्या, सैयद अली रिजवी, शमशाद अहमद और जय सिंह मौर्या के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है।

कैसे देते थे ठगी को अंजाम?

गैंग ने तारामंडल क्षेत्र में फर्जी मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी खोलकर जनता को आकर्षक ब्याज दरों का लालच देकर आरडी और एफडी के रूप में लाखों रुपये जमा कराए। पैसे लेने के बाद आरोपी ऑफिस बंद करके फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर वर्ष 2023 में थाना रामगढ़ताल में मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह कई जिलों में इसी तरीके से पहले भी ठगी कर चुका है।

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार के इनामिया गैंगस्टर सत्येंद्र उर्फ लालू यादव गिरफ्तार

जनमानस में भय फैलाकर कमाते थे अवैध धन

पुलिस के अनुसार यह गिरोह संगठित तरीके से ठगी का खेल संचालित करता था। लोगों में अपना प्रभाव और दबदबा बनाए रखने के लिए गैंग के सदस्य सामूहिक रूप से सक्रिय रहते थे। इनके खिलाफ लगातार शिकायतें आती रहीं लेकिन हर बार ये स्थान बदलकर नई ठगी शुरू कर देते थे। गैंग की गतिविधियों को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदित गैंगचार्ट पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

 

गिरोह के नाम पर लम्बी आपराधिक फेहरिस्त

गिरोह के सभी पाँचों आरोपियों पर सहजनवां, पीपीगंज, खलीलाबाद और रामगढ़ताल थानों में दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इनमें 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506 सहित गंभीर धाराएँ शामिल हैं। इनके अधिकांश मामले ठगी, जालसाजी और कूटरचना से जुड़े हैं।

Gorakhpur News: बंदर को डंडा मारने पर बवाल, दो पक्ष भिड़े; गोरखपुर के गांव में तनाव

पुलिस की बड़ी कार्रवाई-अब होगी संपत्ति जब्ती की तैयारी

गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद अब पुलिस आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच शुरू करेगी। गैंग द्वारा ठगी से अर्जित धन की रिकवरी और बेनाम संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस का दावा है कि पीड़ितों के साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।

रामगढ़ताल पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में संदेश गया है कि आर्थिक अपराध और संगठित ठगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 December 2025, 9:40 PM IST