

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होना है। इस बात से भारतीय फैंस काफी नाराज हैं। इतना ही नहीं, कई दिग्गजों ने भी इस मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत बनाम पाकिस्तान (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: एशिया कप 2025 का जब से शेड्यूल आया है तब से भारत में हंगामा मचा हुआ है। इसके पीछे की वजह कुछ और नहीं बल्कि 14 सितंबर को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है। जिसे लेकर अब तक कई प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी है। किसी ने इस मुकाबले का सपोर्ट किया है तो कोई भड़क गया है।
दरअसल, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों के बीच मैच 14 सितंबर को होने वाला है। भारतीय फैंस इससे काफी नाराज हो गए हैं। हालांकि, कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों की भी इस पर अलग-अलग राय है। ऐसे में चलिए जानते हैं किसने क्या बोला...
मीडिया से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि अगर आप मैच खेलना चाहते हैं तो वह हर जगह होना चाहिए, लेकिन अगर आप नहीं खेलना चाहते हैं तो वह किसी भी टूर्नामेंट में नहीं होना चाहिए। अगर आप एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए। लेकिन सरकार और बोर्ड जो भी फैसला करेंगे, वही होगा।"
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत बनाम पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरे हिसाब से यह ठीक है, खेल जारी रहना चाहिए। पहलगाम में जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए। आतंकवाद खत्म होना चाहिए, भारत ने भी इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए।"
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि 'कोई भी क्रिकेट मैच, बॉलीवुड फिल्म, कोई भी कलाकार या कोई भी, हमारे देश के लोगों और सेना के जवानों की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। मेरी निजी राय है कि जब तक यह सब पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ नहीं होना चाहिए।'
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है, यह बोर्ड का फैसला होगा। बल्कि यह सरकार का फैसला होगा और बोर्ड और सरकार जो भी फैसला लेंगे, हम उसे मानेंगे। हम यह नहीं कहेंगे कि क्रिकेट शुरू होना चाहिए।
संसद में ओवैसी ने कहा- 'तुम्हारा ज़मीर क्यों नहीं जगा? तुम किन हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलोगे? जब हम पानी नहीं दे रहे हैं। हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे हैं और कह रहे हैं कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। आप क्रिकेट मैच खेलेंगे। मैडम, मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती।'
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को होना है, क्योंकि दोनों एक ही ग्रुप में हैं। फॉर्मेट के मुताबिक, ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 होगा, जिसमें दोनों टीमों की शीर्ष 2 टीमें पहुंचेंगी। यहां भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है, क्योंकि दोनों अपने ग्रुप की सबसे मजबूत टीमें हैं। अगर दोनों फाइनल में भिड़ती हैं, तो सितंबर में हमें इन दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। वहां से ड्रोन हमले भी हुए, जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया। इस बीच, भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही गया और मांग उठने लगी कि हमें इस आतंकवादी देश के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए और न ही कोई मैच खेलना चाहिए।