रायबरेली में 200 रुपये के लिए क्राइम, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके किया खुलासा

रायबरेली में पेट्रोल के 200 रुपये देने की बजाय जान से मारने की धमकी देकर भाग गए अभियुक्त, 5 गिरफ्तार। पढिये यह खबर

Raebareli: थाना डीह क्षेत्र के बेतौरा स्थित मेसर्स इंजीनियर्स फिलिंग स्टेशन पर कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल भरवाकर रुपये न देने और सेल्समैन से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर डीह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर रितेश कुमार निवासी मेसर्स इंजीनियर्स फिलिंग स्टेशन ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 अक्टूबर की शाम करीब 8 बजे कुछ युवक बिना नम्बर प्लेट की ऑल्टो कार से उनके पेट्रोल पंप पर आए। उन्होंने पंप के सेल्समैन सुशील कुमार यादव से अपनी ऑल्टो कार में 1500 रुपये का पेट्रोल और साथ में एक मोटरसाइकिल में 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया।

बदायूं में आखिर ऐसा क्या हुआ, जो 3 महिलाओं को पीट-पीटकर अस्पताल पहुंचाया

पेट्रोल भरवाने के बाद जब सेल्समैन ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने रुपये देने से इंकार कर दिया। इस पर सेल्समैन ने विरोध किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और बिना भुगतान किए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत पंप मालिक को दी गई, जिसके बाद उन्होंने थाना डीह में तहरीर दी।

डीह पुलिस टीम ने दबिश देकर मुख्य आरोपी शैलेन्द्र यादव तथा उसके साथियों पीयूष यादव, वीरेन्द्र कुमार यादव, विनोद यादव और अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया।

बदायूं में ट्रैफिक कांस्टेबल बना मसीहा, हार्ट अटैक से बेहोश चालक की बचाई जान

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना डीह में धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या इनका किसी अन्य मामले में भी हाथ रहा है।

थाना प्रभारी डीह ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में पुलिस किसी भी सिफारिश या दबाव में नहीं आएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे अपराधियों में कानून का भय बढ़ेगा।

 

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 October 2025, 12:03 AM IST