हिंदी
बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के विलहैत गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बदायूं में मारपीट
Budaun: जिले के बिनावर थाना क्षेत्र के विलहैत गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष छिड़ गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। इस झगड़े में एक महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, जबकि दो महिलाओं सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्यों लोग हुए घायल
मिली जानकारी के अनुसार, विवाद किसी आपसी कहासुनी से शुरू हुआ जो कुछ ही देर में हिंसक झगड़े में बदल गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला बोल दिया। नीलम पत्नी नीरजपाल और साक्षी पत्नी मोनू, दोनों निवासी विलहैत गांव, गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं एक अन्य युवक को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी सुरक्षा को लेकर घरों में बंद हो गए।
बिहार की सियासत में मुसलमान: वोट बैंक तो है, पर सत्ता से दूरी क्यों बढ़ रही; पढ़ें इसका पूरा गणित
महिलाओं को आई गंभीर चोट
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घायल महिलाओं को उपचार के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, नीलम के सिर और हाथ में गहरे घाव हैं जबकि साक्षी की पीठ और कंधे पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं।
मामला अब पुलिस के पास पहुंचा
घटना के बाद घायलों के परिजनों ने बिनावर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवारजनों का कहना है कि आरोपी पक्ष लंबे समय से रंजिश रखे हुए थे और पहले भी कई बार धमकियां दे चुके थे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते मामला अब जानलेवा संघर्ष में बदल गया।
पुलिस ने लिया एक्शन
सूचना मिलते ही बिनावर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जांच में जुट गई है। वहीं गांव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी कहासुनी के चलते झगड़ा हुआ है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।