यूपी, बिहार समेत 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जानिए एक्शन की ये बड़ी वजह

प्रवर्तन निदेशालय ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया। छह राज्यों के 15 शहरों में ED ने छापेमारी कर फर्जी नियुक्ति पत्र और ईमेल अकाउंट के जरिए लोगों से ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 January 2026, 11:49 AM IST
google-preferred

New Delhi: देशभर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक संगठित गिरोह ठगी करता पाया गया हैप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस घोटाले की जांच में छह राज्यों के 15 शहरों में गुरुवार सुबह से छापेमारी शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत कुल 40 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरोह द्वारा भारतीय रेलवे, डाक विभाग, वन विभाग, हाई कोर्ट, लोक निर्माण विभाग, बिहार सरकार और राजस्थान सचिवालय समेत अन्य सरकारी विभागों में भर्ती दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था

फर्जी नियुक्ति पत्र और ईमेल का खुलासा

वहीं ED की जांच में यह सामने आया है कि इस गिरोह ने फर्जी ईमेल अकाउंट बनाकर लोगों को सरकारी विभागों की ओर से भेजे गए नियुक्ति पत्र और कॉल लेटर का झांसा दियाकुछ लोगों के खातों में 2-3 महीने की सैलरी भी ट्रांसफर की गई, ताकि विश्वास पैदा हो सकेखासतौर पर रेलवे में आरपीएफ, टीटीई और टेक्नीशियन जैसे पदों पर यह स्कैम संचालित किया जा रहा था

सोनौली सीमा पर कस्टम का बड़ा प्रहार: लग्जरी कार में मिली 25 लाख की चांदी, दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

कहां-कहां हुई छापेमारी?

इस छापेमारी अभियान में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और केरल शामिल हैं

यूपी: गोरखपुर में 2 स्थान, इलाहाबाद और लखनऊ में 1-1 स्थान पर छापे

बिहार: मुजफ्फरपुर में 1 और मोतिहारी में 2 स्थान

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में 2 ठिकानों पर रेड

तमिलनाडु: चेन्नै में छापे

गुजरात: राजकोट में छापे

केरल: 4 शहरों में ED की रेड

प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा खुलासा: ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड, जानें इनसाइड स्टोरी

गिरोह की कार्यप्रणाली

सूत्रों के अनुसार, गिरोह ने ईमेल और नकली दस्तावेजों के जरिए विश्वास पैदा किया और बाद में लोगों से बड़ी रकम ठग लीकेवल नियुक्ति पत्र दिखाकर और सैलरी की नकली रकम ट्रांसफर कर ठगी का संचालन किया गयाED अब इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटा है और आगे भी कई जगह छापे जारी रह सकते हैं

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 January 2026, 11:49 AM IST

Advertisement
Advertisement