सोनौली सीमा पर कस्टम का बड़ा प्रहार: लग्जरी कार में मिली 25 लाख की चांदी, दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कार से करीब 10 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 25.69 लाख रुपये है। चांदी को नेपाल ले जाया जा रहा था। इस मामले में दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 January 2026, 11:10 AM IST
google-preferred

Maharajganj: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्कता एक बार फिर काम आई है। सोनौली बॉर्डर पर कस्टम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से करीब 10 किलोग्राम चांदी बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बरामद चांदी की बाजार कीमत लगभग 25 लाख 69 हजार 743 रुपये आंकी गई है। इस मामले में कार सवार दो नेपाली युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

संदेह के आधार पर रोकी गई लग्जरी कार

कस्टम विभाग को यह सफलता उस समय मिली, जब नियमित गश्त और खुफिया सूचनाओं के आधार पर नेपाल नंबर प्लेट वाली एक चमचमाती लग्जरी कार पर संदेह हुआ। अधिकारियों ने वाहन को सोनौली सीमा के पास रोककर उसकी गहन तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान कार की सीटों के नीचे बनाए गए विशेष रूप से मॉडिफाइड स्लॉट से चांदी की कतरनें बरामद की गईं।

बेहद चालाकी से छिपाई गई थी चांदी

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, तस्करों ने चांदी को इस तरह छिपाया था कि सामान्य जांच में उसका पता लगाना मुश्किल था। सफेद धातु की कतरनों को सीटों के नीचे इस तरह फिट किया गया था कि कार के बाहरी ढांचे से कोई शक न हो। हालांकि, अधिकारियों की पैनी नजर और अनुभव के चलते तस्करी की यह कोशिश नाकाम हो गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा खुलासा: ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड, जानें इनसाइड स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

नेपाल ले जाकर बेचने की थी योजना

गिरफ्तार दोनों आरोपी नेपाली नागरिक हैं और प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि चांदी भारत के किसी बड़े बाजार से खरीदी गई थी। तस्करों की योजना इसे नेपाल ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की थी। माना जा रहा है कि कीमतों में अंतर का फायदा उठाने के लिए इस तरह की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।

कस्टम एक्ट के तहत दर्ज होगा मुकदमा

कस्टम विभाग ने बरामद चांदी और लग्जरी कार को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल दो तस्करों तक सीमित नहीं हो सकता, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बड़ा फैसला, महराजगंज में अब बिना हेलमेट नहीं खरीदी जाएगी बाइक

बड़े तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटा विभाग

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि चांदी की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसमें किन-किन लोगों की भूमिका शामिल है। सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करी गिरोहों पर नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 January 2026, 11:10 AM IST

Advertisement
Advertisement