तलाक की घोषणा के बाद माही विज का डांस Video Viral, फैंस के रिएक्शन ने बढ़ाई हलचल

तलाक की घोषणा के बाद माही विज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स वीडियो को जय भानुशाली संग उनके रिश्ते से जोड़कर सवाल उठा रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 January 2026, 2:17 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी इंडस्ट्री के फेवरेट कपल जय भानुशाली और माही विज के अलग होने की खबर ने फैंस को गहरा झटका दिया है। 4 जनवरी 2026 को दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने की पुष्टि की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच माही विज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने तलाक की खबरों के बीच नई बहस छेड़ दी है।

वायरल वीडियो में क्या है खास?

वायरल हो रहे वीडियो में माही विज अपने मौजूदा टीवी शो ‘सहर होने को है’ के को-स्टार्स के साथ नजर आ रही हैं। इस क्लिप में वह फिल्म धुरंधर के पॉपुलर सॉन्ग ‘FA9LA’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में माही का अंदाज काफी कॉन्फिडेंट और बेफिक्र नजर आ रहा है, जिसे देखकर फैंस के रिएक्शन दो हिस्सों में बंट गए हैं।

कुछ लोग माही के डांस और एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को उनके निजी रिश्ते से जोड़ते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो सामने आते ही कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaquar Shaikh (@imvaquarshaikh) 

फैंस के मिले-जुले रिएक्शन

वीडियो पर कई यूजर्स ने पॉजिटिव कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “अच्छा प्रयास, माही हमेशा की तरह ग्रेसफुल लग रही हैं।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “माशाल्लाह, हमारी नकुशा।” कुछ फैंस ने उनके शो और ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की।

टीवी इंडस्ट्री को झटका, जय भानुशाली और माही विज ने 15 साल बाद अलग होने का लिया फैसला

हालांकि, ट्रोल्स भी पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि जय की आपके साथ नहीं बनती। पहले घर और परिवार की देखभाल करें।” इस तरह के कमेंट्स ने माही और जय के रिश्ते में आई दरार को लेकर नई अटकलों को हवा दे दी है। कई लोगों ने इन टिप्पणियों को माही की पर्सनल लाइफ से जोड़कर देखा।

पहले से चल रही थीं अलगाव की खबरें

गौरतलब है कि माही विज और जय भानुशाली के रिश्ते में खटास की खबरें काफी समय से सामने आ रही थीं। हालांकि, पहले दोनों ने तलाक की अफवाहों को खारिज किया था। लेकिन 4 जनवरी 2026 को कपल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने अलग होने की पुष्टि कर दी। दोनों ने साफ किया कि वे बच्चों की परवरिश के लिए को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखेंगे।

वर्क फ्रंट पर फोकस

अलगाव के बाद दोनों सितारे अपने-अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। जय भानुशाली टीवी शो ‘हम रहें ना रहें हम’ का हिस्सा हैं, जबकि माही विज ‘सहर होने को है’ में नजर आ रही हैं। माही का वायरल वीडियो भी इसी बात का संकेत देता है कि वह निजी जिंदगी की उथल-पुथल के बावजूद प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिव और पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हैं।

TV की परफेक्ट जोड़ी टूटी! जय भानुशाली–माही विज का तलाक फाइनल, फैन्स सदमे में

सोशल मीडिया पर जारी बहस

माही विज का यह वीडियो सिर्फ एक डांस क्लिप नहीं रह गया है, बल्कि यह सोशल मीडिया पर रिश्तों, जजमेंट और सेलेब्रिटी लाइफ को लेकर बहस का मुद्दा बन गया है। जहां कुछ लोग उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 January 2026, 2:17 PM IST

Advertisement
Advertisement