हिंदी
नेपाल में एमबीबीएस कर रहे नोएडा निवासी डॉक्टर प्रिंस अवाना की सड़क हादसे में मौत हो गई। शादी से पहले हुई इस घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
युवक का फाइल फोटो
Noida: जिस घर में शहनाई की तैयारी चल रही हो, वहां अचानक मातम पसर जाए, तो दर्द सिर्फ परिवार नहीं, पूरा समाज महसूस करता है। एक सड़क हादसे ने ऐसा ही कहर बरपाया है। नेपाल में पढ़ाई कर रहे एक होनहार छात्र की जिंदगी अचानक थम गई। शादी से कुछ दिन पहले आई इस खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। आंसुओं और सिसकियों के बीच अब सवाल सिर्फ एक है, आखिर इतनी बड़ी कीमत क्यों चुकानी पड़ी।
नेपाल में सड़क हादसे में गई जान
मूल रूप से नोएडा के नयाबांस गांव निवासी और नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर प्रिंस अवाना की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह नेपाल स्थित अस्पताल से इंटर्नशिप पूरी कर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल प्रिंस को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
नेपाल से लाया गया शव, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद प्रिंस का शव नेपाल से भारत लाया गया। गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन के दौरान हर आंख नम थी। परिवार के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी इस असमय मौत से स्तब्ध नजर आए।
पिता सदमे में, परिवार टूट चुका है
डॉक्टर प्रिंस के पिता नैत्रपाल अवाना बेटे की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं। वह ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं। बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना लेकर उन्होंने उसे नेपाल भेजा था। आज वही सपना उनके सामने टूटकर बिखर गया है। रिश्तेदार और परिचित ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन आंसू किसी से रुक नहीं पा रहे।
इंटर्नशिप पूरी होने वाली थी, घर लौटने की तैयारी
परिजनों के मुताबिक प्रिंस एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र थे और नेपाल के एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे। अगले सप्ताह उनकी इंटर्नशिप पूरी होने वाली थी और वह ग्रेटर नोएडा लौटने वाले थे। परिवार बेसब्री से उनके आने का इंतजार कर रहा था।
शादी की तारीख तय, तैयारियों पर लगा ग्रहण
सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि 10 मार्च को प्रिंस की शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो चुका था। लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियों को एक झटके में छीन लिया। अब उसी घर में सन्नाटा पसरा है, जहां कुछ दिन पहले तक उत्सव की रौनक थी।