Sunil Shetty in Nainital: सुनील शेट्टी पहुंचे रामनगर, जंगल सफारी का लिया मजा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी सोमवार को नैनीताल के रामनगर में जंगल सफारी का मजा ले रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2025, 1:50 PM IST
google-preferred

नैनीताल: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी उत्तराखंड के पड़ाड़ों की सैर पर हैं। उन्होंने तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के जिम कार्बेट पार्क के  फाटो जोन में सोमवार सुबह जंगल सफारी का लुत्फ उठाया।

जानकारी के अनुसार मशहूर बॉलीवड अभिनेता रविवार को काशीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद वे सोमवार को रामनगर पहुंचे और तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में सफारी की। इस दौरान उन्होंने नेचर गाइड और जिप्सी चालकों के साथ फोटो खिंचवाई और जंगल के अनुभव को साझा किया। अभिनेता की मौजूदगी को देखकर अन्य पर्यटक भी उत्साहित नजर आए।

एसडीओ संदीप गिरी ने बताया कि अभिनेता ने जंगल सफारी का आंनंद लिया और जंगल सफारी के दौरान उन्हें वन्यजीवों को नजदीक से देखा। जंगल सफारी करने के बाद वह अपने गंतव्य को चले गए।

इस दौरान अभिनेता ने पर्यटन गेट पर मौजूद नेचर गाइड में जिप्सी चालकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने पास खड़े पर्यटकों को भी निराश नहीं किया और उनके साथ भी फोटो खिंचवायी।

सफारी के दौरान सुनील शेट्टी ने वन्यजीवों की खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे में कैद भी किया। वन्यजीवों का दीदार कर वे गदगद हो गए। उन्होंने जंगल की खूबसूरती की भी दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा यहां की प्रकृति मुझे काफी रास आ रही है। यहां हमेशा से ही लोग जंगल की खूबसूरती देखने आते हैं। मुझे प्रकृति से बहुत प्रेम है।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि यहां का नेचर वन्य जीव तथा और भी जो सारी चीजें हैं वह लोगों को आकर्षित करती हैं। इस बार तो मैं अकेले आया हूं, अगली बार हम अपने साथ पूरे परिवार को लेकर आउंगा और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद लूंगा।

नेचर गाइड जगमोहन ने बताया कि सुनील शेट्टी ने जंगल सफारी के दौरान हाथियों का झुंड, हिरन व अन्य वन्यजीव दिखे है। नेचर गाइड ने बताया कि सुनील शेट्टी ने जैवविविधता की तारीख की है।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 28 April 2025, 1:50 PM IST