Uttarakhand News: रानीखेत-रामनगर मार्ग बाधित, पुलिया गिरने से हजारों ग्रामीण प्रभावित

रानीखेत में रामनगर स्टेट हाईवे की पुलिया भारी बारिश और भारी वाहनों के दबाव से गिर गई। इससे सड़क संपर्क बाधित हो गया है और सैकड़ों गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है, यात्रियों को लंबा मार्ग तय करना पड़ रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 September 2025, 3:44 PM IST
google-preferred

Ranikhet: ताड़ीखेत क्षेत्र में रामनगर स्टेट हाईवे की एक महत्वपूर्ण पुलिया बीते दिनों लगातार हुई भारी वर्षा और बरसाती गधेरों के उफनाने के कारण धराशायी हो गई है। बता दें कि पुलिया की बुनियाद पहले ही खोखली पड़ चुकी थी और भारी मालवाहक वाहनों के गुजरने से यह पुलिया मध्यरात्रि बाद भरभरा कर गिर गई। यह हादसा बिना किसी वर्षा के होने से इस घटना ने सबको चौंका दिया है।

रानीखेत-रामनगर मार्ग बंद, पहाड़ और मैदान का संपर्क टूटा

इस पुलिया के गिरने के कारण रानीखेत और रामनगर के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। यह मार्ग पहाड़ और मैदान को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राज्यमार्ग है। अब वाहनों को हल्द्वानी होकर लंबा मार्ग तय करना पड़ रहा है। इस वजह से यात्रियों और वाहन चालकों को अतिरिक्त समय और खर्च का सामना करना पड़ रहा है।

रामनगर में संभल एसडीएम की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में पति-पत्नी घायल

विकासखंड के सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया

रानीखेत विकासखंड के सैकड़ों गांवों का संपर्क उपमंडल और ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है। बताते चलें कि ग्रामीणों को अब नैनीताल सीमा पर भुजान पहुंचना होगा, वहां से खैरना होते हुए रानीखेत स्टेट हाईवे होकर तहसील या ब्लॉक मुख्यालय तक जाना होगा। यह अतिरिक्त मार्ग चलाने में लगभग एक घंटा अधिक समय लगता है।

Img- Internet

यात्रियों पर बढ़ा खर्च और समय की समस्या

टैक्सी यात्रियों को किराया और भाड़ा भी बढ़ा हुआ देना पड़ रहा है। लंबे रास्ते की वजह से यात्री और वाहन चालक दोनों ही परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया जल्द से जल्द ठीक की जानी चाहिए ताकि उनका जीवन फिर से पटरी पर आ सके।

युवाओं ने रामनगर में दौड़कर दिया नशे को चुनौती, पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प!

प्रशासन की क्या भूमिका?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुलिया की मरम्मत और सड़क संपर्क को जल्दी बहाल करने की मांग की है। इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक होता है, इसलिए इसकी मरम्मत और सुरक्षा के इंतजाम जरूरी हैं। फिलहाल, प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं दिख रहा है।

Location :