

नैनीताल के रामनगर में बुधवार की देर शाम ग्राम मालधन चौड़ क्षेत्र में एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।
रामनगर में युवक का शव बरामद
Nainital: नैनीताल के रामनगर में बुधवार की देर शाम ग्राम मालधन चौड़ क्षेत्र में एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कैलाश उर्फ़ सोनू पुत्र बाबूराम ( उम्र 27 ) निवासी ढेला बैराज फार्म गांधीनगर मालधनचौड़ घर से सुबह दस बजे पेट्रोल लेने के लिए बोलकर घर से गया था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा।
घटना की जांच करती पुलिस
बुधवार शाम को घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में कैलाश का शव बरामद होने की सूचना कुछ लोगों द्वारा परिजनों एवं पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कैलाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक का छोटा भाई
परिजनों ने लगाया ये आरोप
मामले में परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व मृतक का गांव में रहने वाले दो लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
उनका आरोप है कि यह दोनों युवक मृतक की बाइक भी छीन कर ले गए थे तथा शाम को बाइक घर से कुछ दूरी पर छोड़ कर चले गए थे। परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों ने मृतक को मारने की धमकी दी थी।
परिजनों ने आरोप लगया कि इन्हीं दोनों लड़कों ने पहले उसका गला घोंटा और बाद में बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी।
Leopard Attack in Nainital: रामनगर में गुलदार ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर, इलाके में दहशत
वहीं परिजनों का यह भी आरोप है की घटना के बाद भी आरोपियों के परिजन कुछ लोगों को लगातार धमकी दे रहे हैं।
Nainital News: रामनगर में रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से नोएडा के पर्यटक की मौत
मृतक के परिजनों ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।