

नैनीताल के रामनगर में घूमने आये नोएडा के एक पर्यटक की शुक्रवार को स्विमिंग पूल में डूबने का मामला सामने आया है। इस घटना से पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतज़ामों की हकीकत उजागर हुई है।
रिजॉर्ट में डूबने से युवक की मौत
Nainital: जनपद के रामनगर में नोएडा से घूमने आये एक पर्यटक की रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक की पहचान यूपी के नोएडा निवासी राकेश शर्मा के रुप में हुई है।
मृतक की फाइल फोटो
जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी मृतक राकेश शर्मा अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने के लिए आये थे। पांचों दोस्तों ने ग्राम ढिकुली में स्थित एक रिसॉर्ट में दो रूम बुक कराए थे।
मिली जानकारी के अनुसार दिन भर पार्क की सैर करने के बाद सभी दोस्त शुक्रवार शाम को पांचों दोस्त रिसोर्ट में बने स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। इसी बीच अचानक राकेश शर्मा पूल मेें डूब गया। उनके दोस्तों ने उन्हें पूल से बाहर निकाला। हालत खराब होने पर उनके दोस्त और रिसोर्ट का स्टाफ उन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई जें जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद राकेश शर्मा का परिवार गहरे सदमे में है। एक ओर जहां परिवार ने अपने बेटे को खो दिया, वहीं दूसरी ओर उनके दोस्त भी पूरी तरह टूट गए हैं। यह घटना एक दर्दनाक याद बनकर रह गई, जिसने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतज़ामों की हकीकत उजागर कर दी है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क और उसके आसपास का क्षेत्र देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां हर साल हजारों की संख्या में लोग प्राकृतिक सौंदर्य और जंगल सफारी का आनंद लेने आते हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों में रिसॉर्ट्स और होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोग और पर्यटक अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि रिसॉर्ट्स और होटलों की कड़ी जांच की जाए। साथ ही स्विमिंग पूल या अन्य खतरनाक जगहों पर सुरक्षा गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।