

रामनगर में जिप्सी चालकों ने उनके साथ एक रिसॉर्ट के गार्ड और स्टाफ द्वारा की गई मारपीट को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
जिप्सी चालकों के साथ की मारपीट
नैनीतालः आपको बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सोमवार की सुबह रामनगर क्षेत्र के ग्राम छोई में स्थित एक रिसॉर्ट के गार्ड और स्टॉप पर जिप्सी चालकों ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया। बता दें कि आरोप लगाते हुए जिप्सी चालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है।
कार में गलती से लगी टक्कर
बता दें कि जिप्सी चालक शोएब ने घटना को लेकर बताया कि ग्राम छोई में स्थित द ग्रांड रिसोर्ट में कुछ बच्चों का ग्रुप कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए आया था। इस दौरान वह और उसके कुछ साथी अपने-अपने वाहनों से इन बच्चों को कॉर्बेट पार्क का भ्रमण कराने ले गए और जब वह रिजॉर्ट पहुंचे तो इसी बीच एक जिप्सी चालक से रिसोर्ट के अंदर खड़ी एक कार में गलती से टक्कर लग गई।
होटल कर्मचारियों ने किया हमला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिप्सी चालक आगे कहा कि इस मामले में कार स्वामी पर्यटक और उसके बीच में समझौता भी हो गया था। लेकिन इसी बीच होटल के गार्ड और अन्य स्टाफ द्वारा उसके साथ तथा कुछ अन्य जिप्सी चालकों के साथ गेट बंद कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
जिप्सी चालकों के बीच बढ़ा रोष
जिप्सी चालक ने आगे बताया कि इस दौरान होटल कर्मचारियों ने जिप्सी चालकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का भी प्रयास किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना को लेकर जिप्सी चालकों के बीच रोष बढ़ गया और वह इस मामले को लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां जिप्सी चालकों ने मारपीट पर नाराजगी जताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
घटना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का बयान
वहीं मामले को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में पर्यटक द्वारा भी पुलिस को तहरीर दी जा सकती है और कार्रवाई की मांग कर सकते है। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में जिप्सी चालक की ओर से दी गई तहरीर पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि यदि पर्यटक द्वारा भी तहरीर दी जाती है तो उसे पर भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।