

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए।
500 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को गौकशी और गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बहादराबाद क्षेत्र के मरगूबपुर गांव में छापा मारकर 500 किलो अवैध गौमांस बरामद किया है। इस दौरान तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जो कथित तौर पर अपने घर में गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के स्पष्ट निर्देशों के बाद की गई, जिसके तहत गौकशी और इससे जुड़े अपराधों के खिलाफ जिला स्तरीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बहादराबाद थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मरगूबपुर में कुछ लोग अपने घर में अवैध रूप से गोकशी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी।
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की छापेमारी में मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सदीक और मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया गया। उनके घर से करीब 500 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया। इसके साथ ही गोकशी में प्रयुक्त औजार, जैसे कि एक लोहे की पाटल, दो छूरियां और लकड़ी का गुटका भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाकर विधिसम्मत कानूनी प्रक्रिया पूरी कराई। बरामद मांस की अम्लीय छिड़काव के बाद उसे सुरक्षित रूप से मिट्टी में दबा दिया गया।
मोतिहारी में नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 90 युवाओं का भविष्य बचाया और 11 आरोपियों को दबोचा
गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह गौमांस की तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है। इस एंगल से भी जांच की जा रही है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में एएसआई करम सिंह चौहान, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल विकास थापा और पीआरडी जवान राम कुमार की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने तत्परता से मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया।
नैनीताल में पुलिस का बड़ा एक्शन, हूटर बजाकर रफ्तार दिखा रहे युवकों पर चला चाबुक
समाज से सहयोग की अपील
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें गौकशी या गौ तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का मानना है कि इस तरह के अपराधों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सामाजिक भागीदारी आवश्यक है।
पुलिस का सख्त रुख
हरिद्वार पुलिस ने साफ कहा है कि गौहत्या से संबंधित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। जिले भर में ऐसे अवैध कृत्यों की रोकथाम के लिए निगरानी और गुप्तचरों के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करने का कार्य तेज़ कर दिया गया है।