नैनीताल में ड्रग्स फ्री मिशन के तहत बड़ी कार्रवाई, 250 पाउच अवैध शराब जब्त

नैनीताल पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भाइयों के ठिकानों से 250 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की। आरोपी शराब को जमीन में छिपाकर चारपाई से ढककर रखते थे। दोनों आरोपी फरार हैं और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

Nainital: नैनीताल जिले में पुलिस प्रशासन ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर दो भाइयों के ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की।

घरों में दबिश दी

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी अरुण और करन आर्या के घरों में दबिश दी, जहां से 250 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। शराब को इतनी चालाकी से छिपाया गया था कि अगर पुलिस को गुप्त सूचना न मिली होती, तो इसका खुलासा कर पाना बेहद मुश्किल होता। दोनों भाइयों ने शराब को घर के बाहर जमीन में गाड़ दिया था, और उसके ऊपर चारपाई रख दी गई थी, ताकि किसी को शक न हो।

शराब को छिपाने के लिए शातिराना तरीका अपनाया

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियुक्तों ने अवैध शराब को छिपाने के लिए शातिराना तरीका अपनाया था। इस पूरी कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी फरार हो गए और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। उनके खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

हरिद्वार में गौकशी गैंग का पर्दाफाश, 500 किलो गौमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अपराधियों को बेनकाब करने का काम कर रही

इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उप-निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट को विवेचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं और पुलिस जल्द ही उन्हें पकड़ लेगी। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान को लेकर स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से आगे बढ़ेगा और ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपराधियों के नए-नए तरीकों की पहचान कर उन्हें बेनकाब करने की रणनीति पर काम कर रही है।

मोतिहारी में नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 90 युवाओं का भविष्य बचाया और 11 आरोपियों को दबोचा

पुलिस की आम जनता से अपील

स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने अपील की है कि वे समाज में फैले नशे के जाल को खत्म करने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इससे न केवल अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकेगा बल्कि युवाओं को भी नशे की गिरफ्त में जाने से बचाया जा सकेगा।

Location :