नैनीताल में डायल 112 कॉल ने मचाया हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस को दिखा खाली मैदान, कॉलर गिरफ्तार
नैनीताल के सातताल क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में फायरिंग की झूठी सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई घटना नहीं मिली। जांच में कॉल फर्जी निकली, जिसके बाद भीमताल के अमित सिंह सूर्या को हिरासत में लेकर चालानी कार्रवाई की गई।