Nainital News: नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईटीआई गैंग के Mastermind समेत चार दबोचे
नैनीताल पुलिस ने ITI गैंग के लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट समेत तीन साथियों को गिरफ्तार कर हल्द्वानी क्षेत्र में फैला डर और गुंडागर्दी खत्म कर दिया। हल्द्वानी इलाके में लंबे समय से सक्रिय यह गैंग मारपीट, धमकाने, फायरिंग, चाकूबाजी और लूट जैसी वारदातों से लोगों में दहशत फैला रहा था। इलाके में यह गिरोह आईटीआई गैंग के नाम से कुख्यात था और आए दिन खुलेआम वारदात कर जनता को डराने का काम करता था।