

नैनीताल के मंगोली इलाके में कुछ युवकों द्वारा हूटर बजाकर तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाने और पुलिस से अभद्रता करने पर SSP के निर्देश पर तीन लग्जरी गाड़ियां सीज की गई। आरोपियों से जुर्माना वसूलते हुए माफीनामा भरवाया गया। पुलिस ने दो टूक कहा कि कानून तोड़ने वालों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
नैनीताल में पुलिस का बड़ा एक्शन
Nainital: नैनीताल में सड़क पर रफ्तार और रौब दिखाने की कोशिश कर रहे युवकों पर कालाढूंगी और बैलपड़ाव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कदम एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के स्पष्ट निर्देशों के बाद उठाया गया। मंगोली इलाके में कुछ युवकों द्वारा हूटर बजाकर तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाने और पुलिस से अभद्रता करने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चेकिंग अभियान चलाया।
क्या हुआ था मामला?
मंगोली इलाके में तीन लग्जरी गाड़ियां स्कॉर्पियो, थार और एक अन्य वाहन हाईवे पर हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार में दौड़ रही थी। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने बदतमीजी और अभद्रता शुरू कर दी। इसके बावजूद कालाढूंगी पुलिस ने दो गाड़ियों को तिराहे पर रोक लिया, लेकिन एक थार मौके से फरार हो गई।
पुलिस ने लिया एक्शन
इस पर पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए बैलपड़ाव थाने को सूचना दी। तत्काल कार्रवाई करते हुए थार को भी बैलपड़ाव पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में सभी गाड़ियों को कालाढूंगी थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों गाड़ियों में कुल दस युवक सवार थे, जो रफ्तार दिखाने और हूटर बजाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीनों गाड़ियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया और थाने में खड़ा कर दिया। साथ ही आरोपियों से पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया और माफीनामा भरवाया गया।
एसएसपी का सख्त एक्शन
SSP मीणा के निर्देश पर पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। चाहे वह हाई-प्रोफाइल युवक हों या आम नागरिक, ट्रैफिक और कानूनी नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है।