हल्द्वानी: संदिग्ध मांस मिलने पर फैला तनाव, पुलिस अलर्ट; CCTV जांच में सच सामने आया

उजाला नगर इलाके में रविवार की देर शाम एक अजीब सी सूचना सामने आई कि सड़क किनारे कोई संदिग्ध मांस जैसा टुकड़ा पड़ा हुआ है। यह खबर फैलते ही माहौल एकदम गर्म हो गया, लोग घरों से बाहर निकल आए और थोड़ी ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

Haldwani: उजाला नगर इलाके में रविवार की देर शाम एक अजीब सी सूचना सामने आई कि सड़क किनारे कोई संदिग्ध मांस जैसा टुकड़ा पड़ा हुआ है। यह खबर फैलते ही माहौल एकदम गर्म हो गया, लोग घरों से बाहर निकल आए और थोड़ी ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ संगठनों के लोग भी पहुंच गए , जिससे तनाव और बढ़ गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर आ गई और पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त शुरू कर दी।

भीड़ बढ़ते ही कुछ शरारती लोग अचानक बरेली रोड की तरफ पत्थर चलाने लगे और वहां खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा दिया। इसी बीच एक डीलक्स रेस्टोरेंट पर भी हमला कर अंदर सामान तोड़फोड़ दिया गया , जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिए रेस्टोरेंट को अस्थायी रूप से बंद करा दिया। हमलावरों ने एक कार को भी निशाना बनाया और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति हाथ से निकलती देख पुलिस ने बल का इस्तेमाल कर भीड़ को हटाया और कई लोगों को पकड़ लिया , जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसी भगदड़ में एक ऑटो चालक पर भी हमला हो गया , जिसमें वह गंभीर घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।

हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर भीषण बाइक भिड़ंत, तीन घायल; जानें कैसे GRP सिपाही बना फरिश्ता

संदिग्ध मांस मिलने पर फैला तनाव

पुलिस ने जब शुरुआती जांच की तो पता चला कि जो अवशेष सड़क पर मिला था वह असल में किसी कुत्ते ने जंगल की तरफ से घसीट कर लाया था। CCTV फुटेज में साफ दिखा कि कुत्ता वहां से कुछ उठा कर लाता है , जिसके बाद पूरे इलाके में गलतफहमी फैल गई। जांच में यह भी सामने आया कि जंगल की तरफ किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर रह गया था। पुलिस ने उस अवशेष को कब्जे में लेकर लैब जांच के लिए भेज दिया है।

सच सामने आते ही पुलिस ने सभी संबंधित संगठनों को पूरा मामला समझाया , जिसके बाद माहौल धीरे धीरे शांत होने लगा। लेकिन इस बीच कुछ असामाजिक लोग जानबूझकर भीड़ बढ़ाने और शहर में तनाव फैलाने की कोशिश करते रहे। पुलिस ऐसे सभी लोगों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

पुलिस ने लोगों को किया शांत

तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल , PAC और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार क्षेत्राधिकारी और सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहेंगे। जरूरत पड़ने पर पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी। पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांत रहने की अपील की।

Haldwani: तीन दिन पहले गधेरे में बही महिला का शव गोला नदी से मिला

भड़काऊ पोस्ट डालने पर कानूनी कार्रवाई

नैनीताल पुलिस का कहना है कि शहर में उपद्रव करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पूरे शहर में खुफिया तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है और उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियोग्राफी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी खास नजर है और कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालने या अफवाह फैलाने वाले पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी।

फोर्स पूरी तरह चौकन्ना

पुलिस ने लोगों से कहा है कि किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें , बिना पुष्टि कोई बात आगे न बढ़ाएं और शहर का माहौल शांत रखने में सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि हल्द्वानी की स्थिति अब नियंत्रण में है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स पूरी तरह चौकन्ना है।‍

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 17 November 2025, 6:13 PM IST