हिंदी
हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर गैबुआ के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे GRP सिपाही मोहम्मद मंसूर ने एक गंभीर घायल को अपनी कार से अस्पताल पहुँचाया। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दो बाइकों की जोरदार टक्कर
Haldwani: सोमवार दोपहर हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मार्ग पर गैबुआ के समीप एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक दूर तक घिसटती चली गईं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़ लगाई।
हादसे के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे रामनगर जीआरपी में तैनात सिपाही मोहम्मद मंसूर ने बिना समय गंवाए गंभीर रूप से घायल युवक को अपनी निजी कार में बैठाया और उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया। उनकी त्वरित कार्रवाई से घायल के इलाज में देरी नहीं हुई और मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी इस मानवता की प्रशंसा की। अन्य दो घायलों को भी राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से अन्य वाहनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
Haldwani News: हल्द्वानी में गोवंश का सिर मिलने से तनाव, वायरल वीडियो ने गांव में मचाया हड़कंप
रामदास जोशी संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. सारिक ने बताया कि दुर्घटना में घायल तीनों युवकों का उपचार चल रहा है। उन्होंने घायलों की पहचान सैकुल निवासी नैनीताल, हरेंद्र निवासी बरेली और रामबाबू निवासी बरेली के रूप में कराई।
डॉ. सारिक के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तीनों घायल होश में हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है और निगरानी में रखा गया है।
घायलों को तुरंत पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर कोतवाली पुलिस टीम अस्पताल पहुँची और घायलों से बयान लेने शुरू कर दिए। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करने के कारण हुआ हो सकता है, हालांकि अंतिम रिपोर्ट बाइक के निरीक्षण और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का भी मुआयना किया और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लिया।
टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पानी पिलाया और एंबुलेंस की सूचना दी। कुछ लोगों ने पुलिस को कॉल किया, वहीं कुछ ने वाहनों को रोककर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
Nainital News: हल्द्वानी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कई मामलों का तत्काल निपटारा
स्थानीय लोगों के अनुसार, हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही और तेज रफ्तार के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल उपाय लागू करने और नियमित निगरानी की मांग की है।
हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुँचना शुरू हो गए। डॉक्टरों से मिली जानकारी कि घायलों की हालत फिलहाल सामान्य है, सुनकर परिजनों ने राहत की सांस ली। अस्पताल प्रशासन ने भी घायलों के इलाज में कोई कमी न होने देने की बात कही है।