हिंदी
हल्द्वानी के उजाला नगर में मंदिर के पास कटा हुई गोवंश का सिर मिलने से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामले की जांच में कुत्ते द्वारा सिर लाने की बात सामने आई है।
गोवंश का सिर मिलने से हल्द्वानी में सांप्रदायिक तनाव
Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी के उजाला नगर में रविवार रात करीब आठ बजे एक मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिलने से शहर में तनाव फैल गया। यह घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, शहर में हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर जैसे ही गाय के बछड़े का सिर मिला, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता गुस्से में आ गए। पीलीकोठी से उजाला नगर तक दुकानों में तोड़फोड़ की गई और कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आए और धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी।
Nainital News: हल्द्वानी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कई मामलों का तत्काल निपटारा
कुछ प्रदर्शनकारियों ने आसपास की दुकानों पर पथराव करना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति की नियंत्रित (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
हंगामे को देखते हुए पुलिस ने बरेली रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और मंडी बाईपास पर बेरिकेडिंग लगा दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। एहतियात के तौर पर सभी दुकानों को बंद कर दिया गया और प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कटा हुआ सिर किसी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि एक कुत्ते ने उठाकर लाया था। इस सूचना के बाद मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि मामले की जांच जारी है।
हल्द्वानी में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस की शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने जारी किया डायवर्जन प्लान
सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया है कि एक कुत्ता गोवंश का सिर कहीं से लाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस और प्रशासन ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।