Ramnagar में नेशनल हाईवे जाम: प्रवेश शुल्क के विरोध में उग्र प्रदर्शन, SDM ने तलब की फाइलें

रामनगर में NH-309 पर नगर पालिका द्वारा कमर्शियल वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूली के विरोध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत और समर्थकों ने अचानक चक्का जाम कर दिया। जाम खुलवाने के बाद SDM ने नगर पालिका से पूरा रिकॉर्ड मांगा और कार्रवाई का भरोसा दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 November 2025, 5:41 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर में नेशनल हाईवे-309 पर प्रवेश शुल्क वसूली का मुद्दा गुरुवार को अचानक बड़ा रूप लेते हुए सड़क जाम में बदल गया। सल्ट क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में आमडंडा के पास प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम कर दिया, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया।

प्रवेश शुल्क वसूली का विरोध

नारायण रावत ने बताया कि रामनगर नगर पालिका ने हाल ही में एक टेंडर पारित किया है, जिसमें शिवलालपुर चूंगी, आमडंडा बाईपास पुल सहित कई प्रवेश बिंदुओं पर कमर्शियल वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूले जाने की अनुमति दी गई है। उनका आरोप है कि ठेकेदार ने इस काम के लिए अपराधी प्रवृत्ति के युवक तैनात किए हैं, जो वाहन चालकों से मनमाने तरीके से वसूली कर रहे हैं।

रावत ने कहा, छोटे वाहनों से 50 रुपए, मालवाहक वाहनों से 100 रुपए, बड़े वाहनों से 300 रुपए और बसों से 500 रुपए तक वसूला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पैसे देने से मना करने पर वाहन चालकों के साथ हाथापाई और मारपीट तक की जा रही है। कई मोटर मालिकों ने उन्हें मारपीट के वीडियो भी दिखाए हैं, जो सोशल मीडिया पर फैलने लगे हैं।

अवैध कब्जों पर प्रशासन का बड़ा प्रहार, रामनगर में प्रशासन का अचानक चला साइलेंट अतिक्रमण अभियान

पहले 5-10 रुपए की पर्ची, अब 300-500 रुपए तक वसूली

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि पहले नगर पालिका केवल 5-10 रुपए की पर्ची काटती थी। लेकिन प्रशासक काल में, पूर्व SDM की अध्यक्षता में हुई बोर्ड मीटिंग में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद शहर के प्रवेश बिंदुओं पर अचानक 50 से 300 रुपए तक वसूली शुरू कर दी गई, जिससे वाहन संचालकों और स्थानीय व्यापारियों में रोष फैल गया है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी नगर पालिका को शिकायत दी गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा।

नारायण रावत के नेतृत्व में चक्का जाम

प्रदर्शनकारियों की दो मुख्य मांगें

नारायण रावत ने प्रदर्शन के दौरान दो प्रमुख मांगें रखीं-

1. नगर पालिका का टेंडर तत्काल सार्वजनिक हित में निरस्त किया जाए।
2. NH-309 पर की जा रही अवैध वसूली तुरंत बंद हो।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका चाहे तो अपनी पार्किंग बनाए और वहां शुल्क वसूले, लेकिन नेशनल हाईवे पर वसूली किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगी। रावत ने चेतावनी दी कि यदि वार्ता संतोषजनक नहीं हुई तो वे फिर से चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।

पुलिस व EO ने मौके पर संभाली स्थिति

जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से बातचीत के बाद प्रदर्शन शांत हुआ और हाईवे पर यातायात बहाल कराया गया। कुछ समय के भीतर ही दोनों ओर लगी लंबी कतारें धीरे-धीरे सामान्य होने लगीं।

Nainital: रामनगर के कोसी बैराज के पास युवक पर तमंचे से फायरिंग, मची अफरातफरी

SDM ने मांगे दस्तावेज

मामले पर एसडीएम रामनगर प्रमोद कुमार ने बताया कि चक्का जाम की जानकारी मिलते ही EO को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। उन्होंने कहा, नगर पालिका से प्रवेश शुल्क से संबंधित पूरी फाइल और दस्तावेज तलब किए गए हैं। इस मुद्दे पर आज ही बैठक बुलाई गई है। यदि NH-309 पर शुल्क वसूला जा रहा है, तो NHAI की अनुमति आवश्यक है SDM ने स्पष्ट कहा कि NH से अनुमति न मिलने पर कोई भी वसूली अवैध मानी जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 17 November 2025, 5:41 PM IST