हिंदी
कानपुर में एक युवक ने शादी के चार महीने बाद अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी का दावा है कि उसने पत्नी को अन्य पुरुषों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Symbolic Photo
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति का दावा है कि उसने अपनी पत्नी को तीन पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। घटना के बाद आरोपी ने शव को कंबल में लपेटा और अगले दिन खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
कोर्ट मैरिज से शुरू हुआ रिश्ता
आरोपी सचिन सिंह और मृतका श्वेता सिंह ने करीब चार महीने पहले परिवार की मर्जी के बिना कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों कुछ समय तक अलग-अलग स्थानों पर रहे और पिछले एक महीने से कानपुर में एक रेंटेड कमरे में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था।
पत्नी के व्यवहार पर शक
सचिन सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे पत्नी श्वेता के व्यवहार पर लंबे समय से शक था। उसका आरोप है कि श्वेता के कुछ युवकों से नजदीकी संबंध थे, जिनमें दो इंजीनियरिंग के छात्र भी शामिल थे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
अचानक लौटने पर हुआ खुलासा
सचिन के अनुसार, उसने दो दिन पहले पत्नी को यह कहकर घर से निकला था कि वह गांव जा रहा है। लेकिन शुक्रवार की रात वह अचानक कमरे पर लौट आया। सचिन का दावा है कि कमरे में पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी को बिस्तर पर दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। यह दृश्य देखकर वह आपा खो बैठा।
वीडियो बनाने पर भड़की स्थिति
सचिन ने बताया कि उसने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, जिससे कमरे में मौजूद लोग भड़क गए। आरोप है कि श्वेता ने उन पुरुषों को सचिन पर हमला करने के लिए उकसाया। हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गई।
थाने से रिहाई और बढ़ता तनाव
थाने में पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। सचिन का कहना है कि वह उस समय मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था और आपसी बातचीत से सुलझाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन घर लौटने के बाद हालात और बिगड़ गए।
“तुम मुझे मार दो”
सचिन ने पुलिस को बताया कि श्वेता लगातार उस पर दबाव बना रही थी कि वह उन युवकों की रिहाई के खिलाफ कोई कदम न उठाए। साथ ही उसने धमकी दी कि अगर सचिन ने बात नहीं मानी तो वह उन्हीं के साथ रहने चली जाएगी। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और कथित तौर पर श्वेता ने गुस्से में कहा- “तुम मुझे मार दो।” आरोप है कि इसी बात से तैश में आकर सचिन ने श्वेता का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को कंबल में लपेटा
हत्या के बाद सचिन ने शव को कंबल में लपेटकर कमरे में ही छोड़ दिया और पूरी रात वहीं रहा। अगले दिन सुबह वह खुद नजदीकी थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कमरे से शव बरामद किया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी सचिन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।