Nainital: कोर्ट में पेशी के दौरान अभियुक्त ने खाया जहर, कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

नैनीताल के रामनगर कोर्ट में आरोपी को तारीख पर ले जाने दौरान जहर खाने की सूचना है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती करवाया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 January 2026, 7:39 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर कोर्ट में आरोपी को तारीख पर ले जाने के दौरान जहर खाने की सूचना है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

मामले में सीओ सुमित पांडे ने बताया कि कौशल चिलवाल नामक युवक, उम्र लगभग 25 वर्ष, रामनगर न्यायालय में तारीख पर आया था। इसी दौरान न्यायालय से पुलिस को सूचना मिली कि उक्त युवक ने कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कौशल चिलवाल को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा युवक से पूछताछ और आवश्यक प्राथमिक जांच की गई।

डाक्टरों ने बतायी ये बात

चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार के जहर सेवन की पुष्टि नहीं की है। डॉक्टरों का कहना है कि अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक द्वारा किसी प्रकार का विषैला पदार्थ नहीं खाया गया है और न ही उसने स्वयं जहर खाने की कोई पुष्टि की है।

मामले की जानकारी देते सीओ

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि हालांकि एहतियातन कदम उठाते हुए युवक को आगे की विस्तृत चिकित्सकीय जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर किया गया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पूरी सतर्कता के तहत लिया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से इंकार किया जा सके और चिकित्सकीय रूप से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके।

नैनीताल में 31 दिन का एसी और रेफ्रिजरेटर रिपेयर प्रशिक्षण, ऐसे करें आवेदन

सीओ ने बताया कि कौशल चिलवाल आज न्यायालय में गंभीर धारा 302 से जुड़े मामले में तारीख पर आया था। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि संभवतः आरोपी द्वारा पुलिस और न्यायालय पर दबाव बनाने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाने की कोशिश की गई हो। हालांकि, इस संबंध में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।

मामले की छानबीन करती पुलिस

आरोपी पर हैं इतने मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि कौशल चिलवाल का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उस पर रामनगर और कालाढूंगी क्षेत्र में कुल मिलाकर करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

नैनीताल में दोस्तों के साथ घूमने गया युवक खाई में गिरा, दर्दनाक मौत

सीओ सुमित पांडे ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उसे पुलिस निगरानी में हल्द्वानी भेजा गया है और चिकित्सकीय जांच के बाद, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसके खिलाफ नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की जांच जारी है।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 21 January 2026, 7:39 PM IST

Advertisement
Advertisement