हिंदी
देहरादून के विकास नगर में परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा संचालन पर लगातार कार्रवाई की। एक दिन पूर्व 15 और अब 20 ई-रिक्शा जप्त। एआरटीओ ने कड़ा संदेश दिया कि नियम उल्लंघन करने वालों के वाहन लगातार जप्त किए जाएंगे।
नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा पर सख्त कार्रवाई
Dehradun: परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे पर चल रहे ई-रिक्शा पर कार्रवाई तेज कर दी है। विकास नगर के आसपास लगातार ई-रिक्शा नेशनल हाईवे पर चलते देखे जा रहे हैं, जबकि हाईवे पर उनका संचालन कानूनन प्रतिबंधित है।
परिवहन विभाग की टीम ने हाल ही में नेशनल हाईवे पर 20 ई-रिक्शा को जप्त किया। इससे पहले, एक दिन पूर्व भी लगभग 15 ई-रिक्शा नेशनल हाईवे पर संचालित होते हुए जप्त किए गए थे। विभाग की इस कार्रवाई का मकसद नियमों का पालन कराना और हाईवे पर यातायात को सुरक्षित बनाना है।
परिवहन विभाग के अनुसार, बावजूद लगातार जप्त किए जाने के, कुछ ई-रिक्शा संचालक अभी भी अपने वाहन नेशनल हाईवे पर चलाने से नहीं चूक रहे हैं। विभाग का कहना है कि ऐसे उल्लंघन यातायात के लिए गंभीर खतरा हैं और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
देहरादून: डोईवाला में छंटनी पर श्रमिक हुए लामबंद. तहसील पहुंचे मजदूरों ने की ये मांग
परिवहन विभाग के एआरटीओ एसके निरंजन ने स्पष्ट किया कि नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा, “यदि ई-रिक्शा संचालक नियमों की अवहेलना करते हुए हाईवे पर चलाते रहेंगे तो उनके वाहन लगातार जप्त किए जाएंगे। हमारी कार्रवाई रोकथाम और सुरक्षा के लिए आवश्यक है।”
एआरटीओ एसके निरंजन
नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह गंभीर दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। विभाग ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी अवैध ई-रिक्शा को हाईवे पर न चलाने में मदद करें।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि आगे भी हाईवे पर लगातार निगरानी जारी रहेगी। जिन ई-रिक्शा संचालकों ने नियमों का उल्लंघन किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने नियमित चेकिंग और वाहन जप्त करने की योजना बनाई है।
एआरटीओ एसके निरंजन ने कहा कि विभाग का उद्देश्य केवल उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि सभी वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने ई-रिक्शा संचालकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और नियमों का पालन करें।
देहरादून में निजी कॉलेज छात्रों की हिंसक भिड़ंत, सड़क बनी रणभूमि; जानें फिर क्या हुआ
हालांकि पिछले दिनों हुई कार्रवाई ने कुछ ई-रिक्शा संचालकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग हाईवे पर अवैध संचालन कर रहे हैं। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हाईवे पर लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई के जरिए सभी उल्लंघनों को रोका जाएगा।