हिंदी
रामनगर में लगातार बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण से परेशान जनता और स्कूल बच्चों की मुश्किलों को देखते हुए प्रशासन ने कोसी रोड व भवानीगंज क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया। कई अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया और जुर्माना वसूला गया।
रामनगर में अवैध अतिक्रमण
Nainital: रामनगर शहर में अवैध अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कोसी रोड से लेकर भवानीगंज क्षेत्र तक फुटपाथ, मुख्य मार्ग और चौराहों पर बढ़ते कब्जों ने जहां आमजन का चलना-फिरना मुश्किल कर दिया है।
वहीं स्कूल बसों को भी जाम और संकरी सड़कों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया।
कोसी रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध निर्माण, सड़क पर सामान फैलाकर बिक्री, ठेलों और अस्थायी ढांचों ने सड़कों की चौड़ाई कम कर दी है। इसका सीधा असर स्कूल परिवहन व्यवस्था पर पड़ रहा है। कई स्कूल वाहन जाम में फँस जाते हैं, जिससे बच्चों को समय पर घर पहुँचने में परेशानी होती है।
रामनगर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी बाइक, हादसे में एक की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में अतिक्रमण इतनी तेजी से बढ़ा है कि कई जगह सड़कें संकरी गलियों में बदल गई हैं। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ती जा रही है।
नगर के कुछ लोगों ने बच्चों के देर से घर पहुँचने और जाम की स्थिति को दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। इसमें साफ दिख रहा था कि किस तरह अतिक्रमण की वजह से स्कूल बसें कई-कई मिनट तक फँसी रहती हैं।
रामनगर में अवैध अतिक्रमण से स्कूल बसें जाम में फँस रही थीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आया और कोसी रोड व भवानीगंज में बड़ा अभियान चलाया। कई अतिक्रमण हटाए गए और जुर्माना भी वसूला गया।#Ramnagar #EncroachmentDrive #AatikramanAction #Uttarakhand pic.twitter.com/EpJaLTjqTJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 17, 2025
वीडियो के कैप्शन में लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की। वीडियो पर बढ़ती प्रतिक्रियाओं और शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया और कोसी रोड व भवानीगंज में अभियान चलाने का फैसला किया।
अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है, लेकिन कुछ स्थानों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा दोबारा कब्जा कर लेना गंभीर चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, “स्कूल बच्चों की समस्या और आम जनता की परेशानियों को देखते हुए यह अभियान जरूरी था। हमारी कोशिश है कि मुख्य मार्गों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखा जाए।”
एसडीएम ने बताया कि कई अतिक्रमणकारियों का सामान मौके से जब्त किया गया तथा नियमों के तहत जुर्माना भी वसूला गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा कब्जा करने वालों पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Nainital: रामनगर के कोसी बैराज के पास युवक पर तमंचे से फायरिंग, मची अफरातफरी
कोसी रोड के बाद प्रशासन ने भवानीगंज क्षेत्र में भी अभियान चलाया, जहां लंबे समय से फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध रूप से बनी दुकानें और ठेले चर्चा का विषय बने हुए थे। अभियान के दौरान जेसीबी और नगर पालिका की टीम ने कई अवैध निर्माणों को तोड़ा और सड़क पर रखे सामान को हटाया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही ताकि किसी भी तरह की बाधा न आए।