हिंदी
जिलाधिकारी दीपक मीणा और SSP राज करन नय्यर के निर्देशन में गोरखपुर पुलिस ने गौवंश तस्करी व गोवध मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 मुकदमों में शामिल आरोपियों की कुल 2.33 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
करोड़ों की संपत्ति जब्त
Gorakhpur: गौवंश तस्करी और गोवध के मामलों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम एवं गोवध से संबंधित कुल 25 मुकदमों में शामिल आरोपियों की करीब दो करोड़ तैंतीस लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्ति में 31 वाहन तथा 02 मकान शामिल हैं। प्रशासन का मानना है कि यह कार्रवाई भविष्य में ऐसे आपराधिक नेटवर्क और अवैध व्यापार को समाप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।
पुलिस द्वारा की गई इस कठोर कार्रवाई में यह बात साफ हुई है कि गौवंश से जुड़े अपराधों में लिप्त व्यक्तियों पर सिर्फ मुकदमा दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया चलाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति को जब्त कर आर्थिक स्रोतों को खत्म करना अब पुलिस की प्रमुख रणनीति का हिस्सा बन चुका है। अधिकारियों के अनुसार अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कड़ी कार्रवाई की गई है जिससे उनके आपराधिक कृत्यों पर रोक लगाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसे कार्यों के लिए हतोत्साहन भी उत्पन्न होगा।
Gorakhpur News: रेबीज संक्रमित गाय के दूध से बना पंचामृत पी गए 150 ग्रामीण, जानिये फिर क्या हुआ?
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान आरोपियों द्वारा पशुओं के अवैध परिवहन, तस्करी एवं गोवध में उपयोग किए जाने वाले वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त कर लिया गया। साथ ही उन मकानों पर भी कार्रवाई की गई जो इस अपराध की योजना और संचालन का प्रमुख केन्द्र बने हुए थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी तरह की अभियानात्मक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर पशु क्रूरता तथा अवैध व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि गौवंश से संबंधित किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध न केवल दंडात्मक कार्रवाई बल्कि संपत्ति की जब्ती तथा आर्थिक दंड जैसी कठोर कार्रवाई भी अनिवार्य रूप से होगी।
Gorakhpur Crime: 6 साल से फरार पॉक्सो आरोपी गोरखनाथ पुलिस की गिरफ्त में, अब होगा कानून के हवाले
प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं तथा किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि का हिस्सा न बनें, अन्यथा परिणाम बेहद गंभीर होंगे।