हिंदी
सोनभद्र के बिल्ली मारकुण्डी खनन हादसे में अब तक पांच शव बरामद। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता देने और अवैध खनन के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का एलान किया। बचाव अभियान जारी है।
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र के बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र में खनन हादसे के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पिछले 48 घंटों से लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं। राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्य की समीक्षा की।
घटना की सूचना पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता देने और सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बरामद शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और परिजनों को सौंपा जा रहा है।
मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि खनन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तीन तरह की जांच होगी: खनन की प्रकृति, एफआईआर और प्रशासनिक नियमावली। दोषी पाए जाने पर कोई भी व्यक्ति, चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, सख्त कार्रवाई के दायरे में आएगा।