हिंदी
आगरा पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर एक झूठे अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुंबई के एक व्यापारी से लूट की वारदात को अपहरण का रूप देने की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Agra: आगरा पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर एक झूठे अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुंबई के एक व्यापारी से लूट की वारदात को अपहरण का रूप देने की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, मोबाइल फोन, अंगूठी और नकदी भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यापारी की फेसबुक के जरिए कुछ युवकों से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और इसी दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपियों ने व्यापारी को आगरा बुलाया। यहीं से लूट की साजिश को अंजाम देने की पूरी योजना बनाई गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी रामबाग क्षेत्र से व्यापारी को कार में बैठाकर सुनसान चकरोड तक ले गए। वहां उसके साथ मारपीट कर नकदी, मोबाइल, अंगूठी और अन्य कीमती सामान लूट लिया गया। लूट के बाद आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए इसे अपहरण का मामला बताने की योजना बनाई।