हिंदी
सोनभद्र में हुए खनन हादसे में मारे गए मजदूरों के परिवारों को 20 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अवैध खनन के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया। बचाव कार्य लगातार जारी है, और पीड़ितों के परिजनों को सहायता दी जाएगी।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र के बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र में हुए खनन हादसे के बाद बचाव कार्य तेजी से जारी है। अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, और एक अन्य व्यक्ति के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल का दौरा करने वाले राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी और प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता देने और अवैध खनन के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया है।
प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है। उनके निर्देश पर ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों के प्रति सरकार की मदद का आश्वासन दिया।
सोनभद्र खनन हादसे में मारे गए मजदूरों के परिवारों को सरकार से 20 लाख रुपये की सहायता मिल रही है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अवैध खनन के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया। बचाव कार्य जारी है। #Sonebhadra #MiningAccident #GovernmentAid pic.twitter.com/vB3LGXr3k7
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 17, 2025
मंत्री ने यह भी बताया कि श्रम विभाग, खनन विभाग, और अन्य संबंधित विभागों की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को लगभग 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मंत्री ने इस घड़ी में सरकार के द्वारा श्रमिकों के साथ खड़ा होने का भरोसा दिया।
सोनभद्र खदान हादसा: अब तक 5 मजदूरों की मौत, असली जिम्मेदार कौन?
योगेंद्र डिमरी ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पिछले 48 घंटों से लगातार बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान काफी जोखिम भरा है, लेकिन टीमों का मनोबल ऊंचा है और बचाव कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा। मंत्री ने बताया कि जब तक बचाव अभियान की पूरी पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक यह कार्य चलता रहेगा।
सोनभद्र खनन हादसा
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि अवैध खनन के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन तरह की जांच की जाएगी: खनन की प्रकृति, पुलिस में दर्ज एफआईआर और प्रशासनिक नियमों का पालन। मंत्री ने साफ कहा कि अगर कोई भी दोषी पाया गया, चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसके खिलाफ निश्चित रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र खदान हादसा: मंत्री अनिल राजभर घटनास्थल पर आज दोपहर 3 बजे, मृतक परिजनों से करेंगे मुलाकात
मंत्री ने इस दुखद घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'दुखद' बताया और यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।