UP Accident: सोनभद्र में पलटा पलाई लदा ट्रक, चालक बाल-बाल बचा, खलासी की हालत नाजुक
सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में पलाई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक तो बच गया, लेकिन खलासी केबिन में फंसा रहा और घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घंटों की मेहनत से उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा गया।