UP Accident: सोनभद्र में पलटा पलाई लदा ट्रक, चालक बाल-बाल बचा, खलासी की हालत नाजुक

सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में पलाई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक तो बच गया, लेकिन खलासी केबिन में फंसा रहा और घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घंटों की मेहनत से उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा गया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 27 August 2025, 7:35 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र में मारकुंडी घाटी के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां पलाई लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन खलासी घंटों तक केबिन में दबा रहा और तड़पता रहा। स्थानीय लोगों की मदद से उसकी कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। गंभीर हालत को देखते हुए खलासी को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया है।

वाराणसी से शक्तिनगर जा रहा ट्रक पलटा

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रक वाराणसी से पलाई लेकर शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी के लिए जा रहा था। जैसे ही यह मारकुंडी घाटी पहुंचा, ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे पलट गया। हादसे के बाद चालक ने खुद को बाहर निकालने में सफलता पाई, लेकिन खलासी ट्रक के अंदर फंस गया। वह घंटों तक केबिन में फंसा रहा और मदद के इंतजार में तड़पता रहा।

स्थानीय लोगों ने जब यह घटना देखी तो उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि खलासी की हालत स्थिर है लेकिन उसे पूर्ण इलाज की आवश्यकता है।

Sonbhadra Accident: शादी के ढाई महीने बाद ही बुझ गया घर का चिराग, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम

चालक बचा मगर खलासी हुआ घायल

मारकुंडी घाटी का रास्ता काफी संकरा और खतरनाक माना जाता है। इसके चलते ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। प्रशासन ने क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन करने के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Sonbhadra Accident: स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, भाई-पति सहित दो परिवारों का बुरा हाल

ट्रक पलटने की वजह से पलाई भी सड़क पर बिखर गई, जिससे मार्ग बाधित हो गया था। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर सड़क को साफ किया ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सके स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वे मार्गों की बेहतर निगरानी करें और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल सुनिश्चित करें ताकि चालक और खलासी सुरक्षित रह सकें। साथ ही, ट्रकों के नियमित निरीक्षण की भी मांग उठाई गई है।

Location :