सोनभद्र में बड़ा खनन हादसा: भारी मलबे में फंसे मजदूर, NDRF–SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र की बिल्ली मारकुंडी खदान में पत्थर दरकने से बड़ा हादसा हुआ। कई मजदूरों के मलबे में दबने की आशंका है। एक शव बरामद हुआ है। NDRF, SDRF और पुलिस लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी है। मौके पर ADG और प्रशासनिक टीमें मौजूद हैं।