हिंदी
जनपद से शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। जगतपुर क्षेत्र से लापता मासूम का शव तालाब से बरामद हुआ है। घटना से परिजनों में मातम छाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
लापता मासूम का शव बरामद
Raebareli: जनपद में एक सप्ताह पहले घर के बाहर खेल रहा एक मासूम बच्चा लापता हो गया था जिसका शव शुक्रवार को गांव के तालाब से बरामद हुआ। बच्चे का शव मिलने से परिजनों में मातम फैल गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक थाना जगतपुर क्षेत्र के पिछवारा गांव में एक ढाई साल का मासूम बच्चा एक सप्ताह पहले घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना दर्ज करके बच्चों की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद बच्चा नहीं मिला।
मृतक बच्चे की पहचान अभि पुत्र नागेंद्र के रूप में हुई है जो बीत शुक्रवार को अपने घर के बाहर से गायब हो गया था।
8 जनवरी को गांव के पास बने तालाब में गोताखोरों को लगाया गया और काफी खोजबीन की गई तब भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पंपिंग सेट लगाकर तालाब के पानी को खाली किया गया जिसके बाद ढाई साल के मासूम बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया।
लापता मासूम
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया 2 जनवरी को जगतपुर थाना के पिछवारा गांव में 112 को सूचना दी गई थी कि एक ढाई साल का मासूम बच्चा लापता है। इस मामले में पारिवारिक जनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया और उसकी तलाश की गई।
काफी खोजबीन के बाद गाँव के सहन की जमीन पर बने तालाब में गोताखोर लगाए गए लेकिन बच्चा नही मिला। उसके बाद पंपमिग सेट लगाकर पानी तालाब का कम किया गया जिसके बाद बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टता बच्चे की तालाब में डूबकर मौत की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
रायबरेली का ये कैसा रैन बसेरा, चार चारपाई, न ठीक से लगा बिस्तर न औढने के लिये रजाई
जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।