गोरखपुर में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, सीएम ग्रिड पर तेज़ी

सीएम ग्रिड योजना के तहत गोरखपुर में नई सड़कों और ट्रैफिक सुधार की तैयारी तेज हो गई है। नगर आयुक्त ने स्थलीय निरीक्षण कर डीपीआर जल्द भेजने और फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Gorakhpur: जाम, अव्यवस्थित सड़कें और बढ़ता ट्रैफिक दबाव… गोरखपुर शहर लंबे समय से इन समस्याओं से जूझ रहा है। अब इन परेशानियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत शहर के यातायात ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे आने वाले दिनों में गोरखपुर की सड़कों की तस्वीर बदली-बदली दिखेगी।

सीएम ग्रिड योजना पर तेज हुई तैयारी

मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के अंतर्गत प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं को लेकर नगर निगम प्रशासन ने रफ्तार बढ़ा दी है। इसी क्रम में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और मुख्य अभियंता ने बुधवार को शहर के कई प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीडीएम तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर और टीडीएम तिराहा से पांडेहाता, बर्फखाना होते हुए हावर्ट बंधा तक प्रस्तावित नई सड़क का गहन अवलोकन किया गया।

डीपीआर जल्द भेजने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सीएम ग्रिड योजना से जुड़ी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार कर शासन को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि स्वीकृति प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह परियोजना शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाने वाली है।

निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा

नगर आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही एकला बंधा पर निर्माणाधीन सड़क, डिवाइडर पर हो रहे पौधारोपण और एकला बंधा पार्क के विकास कार्यों को भी देखा गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी कार्य फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में पूरे किए जाएं।

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नियमित निरीक्षण और सतत निगरानी के निर्देश देते हुए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा।

शहरवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ

सीएम ग्रिड योजना और अन्य नगर विकास परियोजनाओं के पूरा होने के बाद गोरखपुर शहर में यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। प्रशासन का दावा है कि बेहतर सड़कें, सुचारु ट्रैफिक और हरियाली से शहर को एक आधुनिक और व्यवस्थित स्वरूप मिलेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 January 2026, 2:22 AM IST

Advertisement
Advertisement