हिंदी
देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध हालात में झुलसा हुआ पुलिया के नीचे मिला। युवक ने दो बाइक सवारों पर आरोप लगाया है, लेकिन मामला अब भी रहस्य बना हुआ है।
Symbolic Photo
Deoria: सुबह की शांति, गांव की गलियां और अचानक सामने आया एक ऐसा मंजर जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र में एक पुलिया के नीचे झुलसा हुआ युवक बेहोशी की हालत में मिला। शरीर पर जलने के गहरे निशान, टूटी-बिखरी जुबान और अधूरी बातें…यह मामला अब एक रहस्य बन चुका है, जिसने पुलिस और ग्रामीणों दोनों को सोच में डाल दिया है।
पुलिया के नीचे मिला झुलसा युवक
घटना भटनी थाना क्षेत्र की है, जहां एक पुलिया के नीचे लोगों ने एक युवक को झुलसी हालत में पड़ा देखा। युवक बेहोश था और उसके शरीर पर जलने के गंभीर निशान थे। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। देर शाम तक यह साफ नहीं हो सका कि युवक किन हालात में झुलसा और उसे वहां किसने छोड़ा।
सुबह टहलने निकला था युवक
घायल युवक की पहचान ग्राम मोतीपुर भुआल निवासी रंजीत कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रंजीत सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक उसे अपने साथ बैठाकर ले गए और छपिया गांव के पास अधजली हालत में छोड़कर फरार हो गए।
होश में आया, पर बयान अधूरा
इलाज के दौरान जब रंजीत को कुछ होश आया तो उसने दो युवकों के बारे में बताया, लेकिन उनके नाम या पहचान नहीं बता सका। उसकी बातें अधूरी और उलझी हुई हैं, जिससे पुलिस को भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा है। युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों की मदद से पहले रंजीत को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज जारी है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस के सामने कई सवाल
देर शाम तक पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी रही, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक को क्यों और कैसे जलाया गया। यह हादसा है, आपसी रंजिश या कोई साजिश, इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।