हिंदी
जयपुर के खाराबास सर्किल पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे चल रहे लोगों और ठेलों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं।
हादसे के बाद ऑडी कार का फोटो
Jaipur: शुक्रवार रात जयपुर की सड़कों पर रफ्तार मौत बनकर दौड़ने लगी। एक तेज रफ्तार लग्जरी ऑडी कार ने पल भर में खुशहाल माहौल को चीख-पुकार में बदल दिया। सड़क किनारे चल रहे लोग, खाने-पीने के ठेले और खड़े वाहन इस कहर का शिकार बन गए। इस दर्दनाक हादसे ने एक जान ले ली और कई परिवारों को अस्पताल की चौखट पर लाकर खड़ा कर दिया।
खाराबास सर्किल के पास भीषण हादसा
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खाराबास सर्किल के पास यह भयावह हादसा हुआ। तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे चल रहे लोगों और ठेलों को कुचल दिया। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
डिवाइडर से टकराने के बाद बिगड़ा संतुलन
पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार कार पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई। इसके बाद चालक का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया। अनियंत्रित कार करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे ठेलों, दुकानों और पैदल चल रहे लोगों को रौंदती चली गई। इस दौरान कई खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की भयावहता देखकर मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
नशे में थे कार सवार
पुलिस ने बताया कि ऑडी कार में कुल चार लोग सवार थे और सभी के नशे में होने की आशंका है। हादसे के तुरंत बाद एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल सभी लोगों को पहले जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि कुछ को निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा नामक एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सरकार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने जयपुरिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।