महराजगंज में छह महीने से लंबित विवेचनाओं पर एसपी का एक्शन, थानों को सख्त निर्देश

महराजगंज पुलिस द्वारा लंबित एवं प्रचलित विवेचनाओं की शीघ्र और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अर्दली रूम आयोजित किया गया। बैठक में छह माह से लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Maharajganj: जनपद के थानों में तकरीबन छः महीने से अधिक लटके विवेचनाओं को लेकर अब पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शख्त रुख अख्तियार किया है। लगातार अलग-अलग थाने के थानेदारों और विवेचकों संग समीक्षा में एसपी ने कड़ा आदेश देते हुए न्यायिक प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

जल्द से जल्द विवेचनाओं का निपटारा करने समेत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय में अर्दली रूम का आयोजन किया गया, जिसमें छह माह से अधिक समय से लंबित एवं प्रचलित विवेचनाओं की व्यापक और गुणात्मक समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान प्रत्येक लंबित प्रकरण की वर्तमान स्थिति, विवेचना प्रगति, आरोपियों की गिरफ्तारी, वांछित एवं वारंटियों की धरपकड़ को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विवेचक अपनी जांच को निर्धारित समयसीमा के भीतर, पूर्ण पारदर्शिता और पेशेवर दक्षता के साथ पूरा करें।

Maharajganj News: बेलहिया में 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप, रहस्यमय मौत पर सवाल

शीघ्र कानून के दायरे में लाया जाए

एसपी ने विशेष रूप से महिला संबंधी अपराधों, संवेदनशील मामलों तथा गंभीर धाराओं वाले प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अपराधियों को शीघ्र कानून के दायरे में लाया जाए।

 जनविश्वास मजबूत करने की हिदायत

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के साथ-साथ एसपी ने अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर सक्रियता पर भी बल दिया। उन्होंने सभी विवेचकों को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने, पारदर्शी पुलिसिंग को प्राथमिकता देने और जनविश्वास मजबूत करने की हिदायत दी।

Maharajganj: निचलौल में अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, चालक ने नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की मगर…

अर्दली रूम की यह बैठक न केवल लंबित मामलों के निष्पादन की गति बढ़ाएगी बल्कि पुलिसिंग की गुणवत्ता को भी नई दिशा देगी। इससे जहां अपराधियों पर कार्रवाई का दबाव बढ़ेगा, वहीं आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत होगा। महराजगंज पुलिस की यह पहल अपराधमुक्त तथा सुरक्षित समाज की परिकल्पना को धरातल पर उतारने का मजबूत संकेत है।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 November 2025, 7:42 PM IST