हिंदी
हल्द्वानी में बीती रात तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पवन कुमार और उसके दोस्त मोहित को टक्कर मार दी। हादसे में 26 वर्षीय पवन की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल है। बोलेरो चालक फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है।
भीमताल रोड पर सनसनीखेज एक्सीडेंट (सोर्स- गूगल)
Nainital: हल्द्वानी में हुए उस दर्दनाक हादसे में अब एक नया मोड़ आया है जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया था। अपने जन्मदिन की रात बोलेरो की टक्कर में जान गंवाने वाले पवन कुमार की मौत के मामले में पुलिस को बोलेरो चालक की पहचान से जुड़ा अहम सुराग मिला है।
बता दें कि भीमताल रोड पर देर रात हुए इस हादसे के बाद फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें अब सक्रिय हो गई हैं, जबकि मृतक का परिवार अभी भी गम में डूबा है और न्याय की उम्मीद कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला सतुपरी निवासी पवन कुमार बीएसएनएल के वेंडर के रूप में केबल लाइन और वाई-फाई नेटवर्क बिछाने का कार्य करता था। गुरुवार रात वह अपने दोस्त मोहित कुमार (35 वर्ष) के साथ भीमताल से बाइक द्वारा हल्द्वानी लौट रहा था।
रात करीब साढ़े दस बजे जब दोनों एचएमटी के पास पानी के धारे के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। बोलेरो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल दोनों युवकों को सड़क से हटाकर राहत पहुंचाई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। काठगोदाम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। मोहित कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है।
काठगोदाम थाना नैनीताल (सोर्स- गूगल)
पवन की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही उसका जन्मदिन था। घरवाले उसके लौटने का इंतजार कर रहे थे ताकि रात में छोटा-सा जश्न मना सकें, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिखा था।
जन्मदिन की खुशियाँ मातम में बदल गईं। परिवार, रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग सदमे में हैं। पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मां का हाल संभालना मुश्किल हो गया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। बोलेरो चालक के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।
Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी और रामनगर दौरे पर, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग
विमल मिश्रा ने कहा कि हादसे के जिम्मेदार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वाहन का नंबर या किसी तरह की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।