बुलंदशहर के BJP कार्यालय में जश्न: कहीं लड्डू तो कहीं पटाखों से उत्साह, जानें मोदी-नीतीश की जोड़ी पर क्या बोले लोग?
जश्न के दौरान पटाखों की गड़गड़ाहट और हल्के-फुल्के आतिशबाजी ने माहौल और जश्निया बना दिया। कार्यकर्ता एक-दूसरे को गले लगा रहे थे और जीत का जश्न बड़े उत्साह के साथ चला। विकास चौहान ने कहा कि बिहार में जिस तरह से जीत मिली है, वह भाजपा के विकास वादों की दिशा में आगे बढ़ने का संकेत है।