सर्दियों की आहट से फिर जाग उठा नैनीताल, सरोवर नगरी का हर हिस्सा सैलानियों के स्वागत की तैयारी में जुटा

सर्दियों के पर्यटन सीजन के आने से पहले नैनीताल एक बार फिर अपनी चमक में लौटता दिख रहा है। झील में नावों की मरम्मत हो रही है। मॉल रोड पर रौनक बढ़ रही है। होटल कारोबारियों और नाव चालकों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

Nainital: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल इन दिनों एक अलग ही गर्मजोशी में डूबी हुई महसूस हो रही है। शहर की हवाओं में बढ़ती ठंड और गलियों में बढ़ती हलचल यह साफ बता रही है कि सर्दियों का पर्यटन सीजन दरवाजे पर है, और नैनीताल खुद को नए रंग में फिर से सजाने में लगा है।

दिख रही चहल-पहल

नैनी झील के आसपास इन दिनों सबसे ज्यादा चहल-पहल दिख रही है। झील के किनारों पर लाइन से लगी लकड़ी की नावें कारीगरों के हाथों में नए सीजन के लिए दोबारा जिन्दा होती दिखाई देती हैं। कोई नाव की सतह को संवार रहा है, कोई कमजोर हिस्से को मजबूत कर रहा है, और कुछ लोग नावों पर नई परत चढ़ाने में लगे हैं।

नाव मालिक संघ के नरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि लंबे समय तक पानी में रहने के कारण नावों पर काई जम जाती है, और कई जगहें कमजोर भी पड़ने लगती हैं, इसलिए मौसम शुरू होने से पहले नावों की पूरी मरम्मत जरूरी है। उनके अनुसार पिछले कुछ हफ्तों में सैलानियों की संख्या बढ़ी है, और इस बार का सीजन पिछले सालों से अधिक बेहतर रहने की उम्मीद है।

nainital

नैनीताल की झीलों के सुंदर नजारे

होटलों में तैयारियां पूरी

शहर के होटल भी नए मेहमानों का स्वागत करने के लिए तेजी से तैयारियां पूरी कर रहे हैं। कई होटलों में कमरों को दोबारा सजाया जा रहा है, दीवारों को नया रूप दिया जा रहा है, और लॉबी में भी चमक लौटाई जा रही है। होटल कारोबारियों का कहना है कि इस बार मेहमानों को और बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।

खाने-पीने की जगहों ने भी अपने मेन्यू में स्थानीय स्वाद को आगे रखा है, ताकि बाहर से आने वाले लोग पहाड़ का एहसास खाने में भी महसूस कर सकें। बाज़ारों में ऊनी कपड़ों और शॉल की दुकानों पर भीड़ लौट आई है, और शाम होते होते गलियों में पुराने दिनों वाली रौनक दिखने लगी है।

ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था

पर्यटन विभाग ने भी इस सीजन को देखते हुए अपनी तैयारियां बढ़ा दी हैं। विभाग का कहना है कि इस साल पिछले सालों की तुलना में अधिक पर्यटक यहां आ सकते हैं, इस वजह से ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि आने वाले लोगों को सफर में किसी तरह की दिक्कत न हो।

दिखने लगे खूबसूरत नज़ारे

जैसे ही सूरज ढलता है, नैनीताल का रूप एकदम बदल जाता है। झील पर पड़ती रोशनी पानी में फैलकर एक खूबसूरत नज़ारा बनाती है, और मॉल रोड की चहलपहल ठंडी हवा में और भी जीवंत हो जाती है। यह सब देखकर साफ लगता है कि नैनीताल इस बार पूरी तैयारी के साथ, अपने पूरे आकर्षण के साथ, सैलानियों का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 16 November 2025, 12:58 PM IST