Tourism

धराली आपदा का नैनीताल के पर्यटन पर गहरा असर, 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड की आधी बुकिंग कैंसिल
धराली आपदा का नैनीताल के पर्यटन पर गहरा असर, 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड की आधी बुकिंग कैंसिल

धराली में आई भीषण आपदा ने नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर सीधा असर डाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और संदेशों ने पर्यटकों में डर पैदा कर दिया है जिससे स्वतंत्रता दिवस के तीन दिनी वीकेंड की करीब 50 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई है। मॉल रोड और बाजारों में सन्नाटा है, होटल और रेस्टोरेंट खाली पड़े हैं। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल के महासचिव वेद साह का कहना है कि अनावश्यक वीडियो और संदेश वायरल कर पैनिक का माहौल न बनाया जाए तो हालात जल्द सामान्य हो सकते हैं और कारोबार पटरी पर लौट सकता है।